पावर सेक्टर का दमदार खिलाड़ी, निचले स्तर से लगातार भाग रहा शेयर, ऑर्डरबुक से करता है राज!
कंपनी का ऑर्डर बुक अब 3,628 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. राजेश पावर सर्विसेज लिमिटेड की मार्केट कैप 28 अक्टूबर 2025 तक लगभग 2,683 करोड़ रुपये है. कंपनी के शेयर में 52 हफ्ते के निचले स्तर से अब तक करीब 134 फीसदी की शानदार बढ़त दर्ज की जा चुकी है.
Rajesh Power Services Share Price: पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की कंपनी Rajesh Power Services Limited (RPSL) फिर निवेशकों के रडार पर है. इस बार कंपनी को Gujarat Energy Transmission Corporation Limited (GETCO) से एक बड़ा टर्नकी कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ऑर्डर 24.57 करोड़ रुपये (टैक्स समेत) का है, जिसके तहत कंपनी गुजरात के राधनेसडा में 220kV डीसी (डायरेक्ट करंट) लाइन की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम करेगी. इस प्रोजेक्ट में AL-59 (61/3.50) कंडक्टर का इस्तेमाल किया जाएगा.
कंपनी को यह काम 24 महीने के भीतर पूरा करना होगा. यह ऑर्डर कंपनी के सामान्य कारोबार के तहत मिला है, जो भारत के पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क को मजबूत बनाने में मदद करेगा. कंपनी के शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से करीब 134 फीसदी चढ़ चुके हैं. यूं कहें तो निचले स्तर से शानदार तेजी जारी है.
कंपनी का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड
Rajesh Power Services Limited (RPSL) एक प्रमुख EPC (Engineering, Procurement & Construction) कंपनी है, जो देशभर में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी का फोकस GIS और AIS सबस्टेशन्स, एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज पावर केबल्स, ट्रांसमिशन लाइन्स और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम्स के निर्माण पर है.
मजबूत ऑर्डर बुक और वित्तीय स्थिति
कंपनी का ऑर्डर बुक अब 3,628 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. राजेश पावर सर्विसेज लिमिटेड की मार्केट कैप 28 अक्टूबर 2025 तक लगभग 2,683 करोड़ रुपये है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 1,114.66 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 93.37 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, और 140.97 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है. कंपनी का P/E रेश्यो 28.74 है.
इसे भी पढ़ें-इन 3 स्टॉक्स पर विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव, 18% तक की खरीदी हिस्सेदारी, शेयरों में आ रही तेजी!
निचले स्तर से शानदार रिकवरी
मंगलवार को कंपनी का शेयर लाल निशान में बंद हुआ. Rajesh Power Services का स्टॉक 0.68 फीसदी गिरकर 1,490.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 3.15 फीसदी टूटा है, जबकि पिछले तीन महीनों में इसमें 6.96 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर में 52 हफ्ते के निचले स्तर से अब तक करीब 134 फीसदी की शानदार बढ़त दर्ज की जा चुकी है.

इसे भी पढें- इस कंपनी के रिकॉर्डतोड़ कमाई ने किया हैरान, लगातार चढ़ रहा शेयर, भाव 5 रुपये से कम!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
सरकारी बैंक हो जाएंगे मालामाल! मिलेंगे 35 हजार करोड़, SBI समेत ये PSU स्टॉक बन सकते हैं जैकपाॅट
इन 3 शेयरों में आ सकता है बाउंसबैक, चार्ट पैटर्न कर रहा इशारा, रिवर्सल पर रखें नजर
सोलर सेक्टर का रिटर्न किंग! 46 पैसे से ₹120 पार निकला शेयर, आया बड़ा अपडेट; 3 नवंबर है खास
