189300 करोड़ का ऑर्डर बुक, 1249% का रिटर्न, अब इस डिफेंस कंपनी ने की बड़ी डील, भारत में बनाएगी सिविल एयरक्राफ्ट
दिग्गज डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने रूस की यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन (UAC) के साथ एक डील की है. जिसके तहत SJ-100 सिविल एयरक्राफ्ट भारत में बनाए जा सकेंगे. तो क्या है इस विमान की खासितय और डील का असर शेयरों में किस तरह से दिखेगा, जानिए पूरी डिटेल.
HAL deal with Russia: भारत अब सिर्फ फाइटर जेट नहीं बनाएगा, बल्कि पूरी तरह से अपना पैसेंजर विमान भी तैयार कर सकेगा. दरअसल महारत्न का दर्जा हासिल करने वाली दिग्गज डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने रूस की यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन (UAC) के साथ हाथ मिलाया है. इससे बेहद मॉडर्न SJ-100 सिविल एयरक्राफ्ट भारत में बनाया जा सकेगा.
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी में बताया गया कि मॉस्को में दोनों कंपनियों के बीच MoU साइन हुआ. HAL की तरफ से प्रभात रंजन और रूस की ओर से ओलेग बोगोमोलोव ने इस डील पर साइन किए. एचएएल की इस डील का असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल सकता है, इसलिए इस पर नजर बनाए रखें.
SJ-100 की खासियत
SJ-100 एक ट्विन-इंजन, नैरो-बॉडी जेट है जो छोटे-छोटे शहरों को जोड़ने में मदद करता है. दुनिया में अभी तक 200 से ज्यादा SJ-100 उड़ रहे हैं और 16 से ज्यादा एयरलाइंस इसे चला रही हैं. HAL की इस डील से ये विमान भारत में बन सकेगा, जो UDAN स्कीम के तहत देश के छोटे कस्बों और टियर-2 शहरों को जोड़ने में मदद करेगा.
मेड इन इंडिया का सपना होगा पूरा
पिछली बार HAL ने ऐसी डील 1961 से 1988 के बीच की थी, तब कंपनी ने AVRO HS748 बनाया था. अब करीब 37 साल बाद फिर से एक और एयरक्राफ्ट भारत में तैयार करने वाला है. इससे मेक इन इंडिया का सपना पूरा होगा. अनुमान है कि आने वाले 10 सालों में भारत को 200 से ज्यादा रीज़नल जेट्स और 350 अतिरिक्त विमान की जरूरत होगी, जो इंडियन ओशन के टूरिस्ट डेस्टिनेशंस के लिए काम आएंगे.
HAL की ताकत
HAL सिर्फ फाइटर जेट्स का बादशाह नहीं, बल्कि अब सिविल एविएशन का भी नया खिलाड़ी बन रहा है. कंपनी के पास 20 प्रोडक्शन डिवीज़न, 9 R&D सेंटर्स हैं और वो पहले ही HTT-40 ट्रेनर और LUH हेलीकॉप्टर जैसे स्वदेशी प्रोजेक्ट्स में सफलता हासिल कर चुकी है. 2024 में HAL को ‘महारत्न’ का दर्जा मिला. इतना ही नहीं कंपनी की ऑर्डर बुक भी दमदार है, जो 189300 करोड़ की है.
रिटर्न में दमदार
FY25 में HAL का मुनाफा 10% बढ़कर ₹8,364 करोड़ पहुंच गया और उसका मार्केट कैप अब ₹3 लाख करोड़ से ज्यादा है. शेयर मार्केट में भी HAL ने धमाका मचा रखा है. 5 साल में इसके शेयरों ने 1,249% का धमाकेदार रिटर्न दिया है. अभी शेयर की वर्तमान कीमत 4,725 रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
सरकारी बैंक हो जाएंगे मालामाल! मिलेंगे 35 हजार करोड़, SBI समेत ये PSU स्टॉक बन सकते हैं जैकपाॅट
इन 3 शेयरों में आ सकता है बाउंसबैक, चार्ट पैटर्न कर रहा इशारा, रिवर्सल पर रखें नजर
सोलर सेक्टर का रिटर्न किंग! 46 पैसे से ₹120 पार निकला शेयर, आया बड़ा अपडेट; 3 नवंबर है खास
