Studds IPO: हेलमेट बनाने वाली कंपनी के इश्‍यू पर दांव का मौका, GMP दे रहा मुनाफे का सिग्‍नल, ब्रोकरेज ने कहा- करो सब्‍सक्राइब

हेलमेट बनाने वाली कंपनी Studds Accessories का IPO 30 अक्‍टूबर से खुलने वाला है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा. इसका जीएमपी मुनाफे का सिग्‍नल दे रहा है. इतना ही नहीं ब्रोकरेज फर्म ने भी इसे सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है.

स्टड्स देश की सबसे बड़ी हेलमेट बनाने वाली कंपनियों में शामिल है Image Credit: money9live

Studds Accessories IPO: देश के मशहूर हेलमेट निर्माता स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड अपना IPO लेकर आ रहा है, जिसे लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. कंपनी का IPO 30 अक्टूबर से खुलेगा, जिसमें 3 नवंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP तेज है. वहीं ब्रोकरेज फर्म भी इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दे रहे हैं. यह पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) इश्यू है, यानी कंपनी को इससे कोई नया फंड नहीं मिलेगा. कुल 77.86 लाख शेयर प्रमोटर ग्रुप और मौजूदा शेयरधारक बेचेंगे.

प्राइस बैंड और हिस्‍सेदारी

Studds Accessories IPO का प्राइस बैंड ₹557 से ₹585 प्रति शेयर तय किया गया है. इसके हर लॉट में 25 इक्विटी शेयर होंगे. निवेशक एक लॉट के बाद इसके मल्‍टीपल में बोली लगा सकेंगे. स्टड्स एक्सेसरीज IPO में शेयरों में 50% तक हिस्सा QIB के लिए, कम से कम 15% NII के लिए और कम से कम 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.

कहां पहुंचा GMP?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Studds Accessories IPO का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 28 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1:01 बजे तक 55 रुपये दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड ₹585 के मुकाबले ₹640 पर लिस्‍ट हो सकता है. इस हिसाब से निवेशकों को करीब 9.4% का मुनाफा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

कंपनी का कामकाज

1975 में स्थापित स्टड्स एक्सेसरीज, देश की अग्रणी हेलमेट कंपनी है जो ‘Studds’ और ‘SMK’ ब्रांड नाम से दोपहिया वाहनों के लिए हेलमेट बनाती है. इसके अलावा कंपनी लगेज, ग्लव्स, रेन सूट, राइडिंग जैकेट, आईवियर और हेलमेट लॉक जैसे मोटरसाइकिल एक्सेसरीज भी बेचती है. जहाँ Studds ब्रांड आम और मिड-मार्केट ग्राहकों पर फोकस करता है, वहीं SMK ब्रांड 2016 में लॉन्च होकर प्रीमियम बाइकर्स को टारगेट करता है.

ब्रोकरेज की राय

SBI सिक्‍योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक Studds कंपनी में ग्रोथ की संभावनाए हैं. इसका प्रोडक्‍ट रेंज काफी ज्‍यादा है. कंपनी प्रोडक्‍शन के विस्‍तार में लगी है. कंपनी की प्‍लानिंग को देखते हुए एक्‍सपर्ट्स ने इसे सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.