इन 3 शेयरों में आ सकता है बाउंसबैक, चार्ट पैटर्न कर रहा इशारा, रिवर्सल पर रखें नजर

जब किसी शेयर का RSI 30 से नीचे चला जाता है, तो यह संकेत देता है कि वह ओवर्सोल्ड जोन में है, यानी उसमें शॉर्ट टर्म रिकवरी या प्राइस बाउंस की संभावना बढ़ सकती है. आइए जानते हैं ऐसे 4 शेयर जो इस वक्त RSI 30 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

शेयर बाजार में RSI (Relative Strength Index) एक अहम टेक्निकल इंडिकेटर है, जो किसी स्टॉक की मौजूदा गति और मोमेंटम को मापने में मदद करता है. यह इंडिकेटर 0 से 100 के पैमाने पर काम करता है और यह बताता है कि कोई शेयर ओवरबॉट (70 से ऊपर) है या ओवर्सोल्ड (30 से नीचे). जब किसी शेयर का RSI 30 से नीचे चला जाता है, तो यह संकेत देता है कि वह ओवर्सोल्ड जोन में है, यानी उसमें शॉर्ट टर्म रिकवरी या प्राइस बाउंस की संभावना बढ़ सकती है. आइए जानते हैं ऐसे 3 शेयर जो इस वक्त RSI 30 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

Aptech Ltd

Aptech Ltd आईटी ट्रेनिंग, मीडिया और एंटरटेनमेंट, रिटेल, एविएशन, ब्यूटी और वेलनेस, बैंकिंग और फाइनेंस जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है. कंपनी इंडिविजुअल ट्रेनिंग और एंटरप्राइज बिजनेस ग्रुप के जरिए छात्रों, प्रोफेशनल्स और कॉरपोरेट्स को ट्रेनिंग देती है.

सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 629.91 करोड़ रुपये रहा. शेयर 108.55 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका RSI 19.83 है. यानी यह स्टॉक ओवर्सोल्ड ज़ोन में है और इसमें बाउंसबैक की संभावना बन सकती है.

Lotus Chocolate Ltd

Lotus Chocolate Company भारत की एक अग्रणी चॉकलेट और कोको प्रोडक्ट निर्माता कंपनी है. कंपनी का बिजनेस कोको बींस प्रोसेसिंग से लेकर फाइनल चॉकलेट प्रोडक्ट तक पूरी तरह इंटीग्रेटेड है और यह देशभर में चॉकलेट मेकर्स को सप्लाई करती है.

मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 1,246 करोड़ रुपये रहा. इसका शेयर 975.65 रुपये पर बंद हुआ और RSI 28.39 दर्ज किया गया. यह भी ओवर्सोल्ड लेवल पर है, जिससे आने वाले सत्रों में इसमें तकनीकी उछाल देखने को मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का रिटर्न किंग! 46 पैसे से ₹120 पार निकला शेयर, आया बड़ा अपडेट; 3 नवंबर है खास

Glenmark Pharmaceuticals Ltd

Glenmark Pharmaceuticals एक प्रमुख फार्मा कंपनी है, जो ब्रांडेड और जेनेरिक दवाएं, स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स और ओवर-द-काउंटर मेडिसिन्स बनाती है. कंपनी का फोकस डर्मेटोलॉजी, रेस्पिरेटरी और ऑन्कोलॉजी सेगमेंट्स पर है.

कंपनी का मार्केट कैप 51,849 करोड़ रुपये है. मंगलवार को शेयर 1,815.70 रुपये पर बंद हुआ और इसका RSI 25.96 दर्ज किया गया. जो इसे भी ओवर्सोल्ड ज़ोन में रखता है. टेक्निकल एनालिस्ट्स का मानना है कि यहां से शॉर्ट टर्म बाउंसबैक संभव है.

इसे भी पढ़ें- पावर सेक्टर का दमदार खिलाड़ी, निचले स्तर से लगातार भाग रहा शेयर, ऑर्डरबुक से करता है राज!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.