Orkla India IPO पर टूटे निवेशक, खुलने के चंद घंटे में ही 29% हुआ सब्सक्राइब, GMP में जानें कितना दम
रेडी टू ईट ब्रेकफास्ट प्रोडक्ट बनाने वाली और एमटीआर ब्रांड के तहत ये चीजें बेचने वाली कंपनी Orkla India का IPO 29 अक्टूबर से खुल चुका है. इसे निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिल रहा है. ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन कैसा है और इसमें कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है, यहां करें चेक.
Orkla India IPO: भारतीय मसालों से लेकर रेडी टू ईट ब्रेकफास्ट आइटम्स बनाने वाली कंपनी Orkla India का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज से खुल गया है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन से ही इसे निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिल रहा है. यही वजह है कि इश्यू के खुलने के चंद घंटों में ही ये 29 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. ओर्कला इंडिया MTR और Eastern जैसे मशहूर ब्रांड्स की मालिक है. IPO की कीमत ₹695 से ₹730 प्रति शेयर तय की गई है और इसकी कुल वैल्यूएशन करीब ₹10,000 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.
OFS की है पेशकश
IPO में पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) रखा गया है. यानी इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं होगा, बल्कि प्रमोटर और अन्य शेयरधारक अपने हिस्से के 2.28 करोड़ शेयर बेचेंगे. इसमें Orkla Asia Pacific Pte, Navas Meeran और Feroz Meeran अपने शेयर ऑफलोड करेंगे.
सब्सक्रिप्शन पॉजिटिव
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक बोली के पहले दिन सुबह 11:24 बजे तक IPO को कुल 0.29 गुना यानी 29 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. जिनमें रिटेल निवेशकों का रिस्पॉन्स ज्यादा बेहतर रहा. यह कैटेगरी 0.39 गुना सब्सक्राइब हुई. जबकि QIB (एक्स एंकर) कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन अभी 0.00 गुना रहा. वहीं NII कैटेगरी में 0.42 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया.
GMP क्या दे रहा सिग्नल?
Orkla India IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी चर्चा में है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक 29 अक्टूबर की सुबह 10:58 बजे तक इस आईपीओ का GMP ₹63 दर्ज किया गया. इस हिसाब से लिस्टिंग प्राइस ₹793 के आसपास हो सकता है. यानी निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 8.63% का अनुमानित फायदा मिल सकता है. हालांकि 28 अक्टूबर को ये ₹77 पर था.
यह भी पढ़ें: 189300 करोड़ का ऑर्डर बुक, 1249% का रिटर्न, अब इस डिफेंस कंपनी ने की बड़ी डील, भारत में बनाएगी सिविल एयरक्राफ्ट
कंपनी का कारोबार
Orkla India अपने MTR, Rasoi Magic और Eastern जैसे ब्रांड्स से भारतीय रसोई में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करती आई है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी डाइमेंशानल है. इसमें मसाले, रेडी-टू-कुक और रेडी-टू-ईट मील्स, मिठाइयां और बेवरेजेज शामिल हैं. कंपनी ने अब अपने विस्तार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए Pan-Asian क्यूज़ीन में भी एंट्री ली है. इसके लिए उसने नया ब्रांड ‘Wok N Roll’ लॉन्च किया है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Lenskart IPO Review: कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत, दांव लगाएं या नहीं; जानें SBI सिक्योरिटीज की राय
ब्रोकरेज बुलिश लेकिन GMP हुआ लाल! इस IPO पर ब्रोकरेज ने दी ‘Subscribe’ रेटिंग, जानें क्या हैं रिस्क फैक्टर
Studds IPO: हेलमेट बनाने वाली कंपनी के इश्यू पर दांव का मौका, GMP दे रहा मुनाफे का सिग्नल, ब्रोकरेज ने कहा- करो सब्सक्राइब
