Varun Beverages के शेयरों में लगी आग, 9% की आई रैली; बीयर बिजनेस में एंट्री ने मचाया तूफान

बुधवार, 29 अक्टूबर को Varun Beverages Limited (VBL) के शेयरों में करीब 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कंपनी ने अफ्रीका में बीयर बिजनेस के लिए Carlsberg Breweries A/S के साथ साझेदारी की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी ने केन्या में नई सहायक इकाई स्थापित करने और अल्कोहलिक व RTD सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी भी शुरू कर दी है.

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड शेयर Image Credit: Getty image

Varun Beverages Share Rises: बुधवार, 29 अक्टूबर को Varun Beverages Limited (VBL) के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कंपनी के स्टॉक में करीब 9 फीसदी की तेजी आई. इस तेजी के पीछे कंपनी की ओर से किया गया बड़ा अपडेट है. दरअसल कंपनी ने अफ्रीका में बीयर बिजनेस के लिए Carlsberg Breweries A/S के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की. इसके अलावा, सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़कर 745 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

केन्या में नई सब्सिडियरी और Carlsberg के साथ करार

Varun Beverages ने यह भी घोषणा की कि वह केन्या में एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (Wholly-Owned Subsidiary) स्थापित करेगी. इस नई यूनिट का उद्देश्य पेय पदार्थों का निर्माण, डिस्ट्रीब्यूशन और बिक्री करना होगा. इसके साथ ही कंपनी की कुछ अफ्रीकी सहायक कंपनियों ने बीयर बाजार की संभावनाओं को देखते हुए Carlsberg Breweries A/S के साथ एक Exclusive Distribution Agreement साइन किया है. इस समझौते के तहत VBL को Carlsberg ब्रांड की बीयर को अपने क्षेत्रों में टेस्ट मार्केट करने का अधिकार मिला है.

फोटो क्रेडिट- @NSE

Alcoholic & RTD Segment में एंट्री की तैयारी

Varun Beverages ने कहा है कि वह बढ़ती “Ready To Drink (RTD)” और Alcoholic Beverages की मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में प्रवेश करने की संभावनाएं तलाश रही है. कंपनी भविष्य में बीयर, वाइन, व्हिस्की, ब्रांडी, जिन, रम, वोडका जैसे प्रोडक्ट को भारत और विदेशों में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है.

स्टॉक मार्केट में जोरदार प्रतिक्रिया

29 अक्टूबर दोपहर 15:08 बजे तक Varun Beverages का शेयर 8.98 फीसदी उछलकर 494.85 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था. यह कंपनी के लिए लगभग एक साल में सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त रही. दिनभर में 1.7 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, जो 30 दिन के औसत वॉल्यूम से चार गुना ज्यादा है. इससे पहले लगातार तीन दिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि, पिछले महीनेभर में स्टॉक का भाव 10 फीसदी के करीब चढ़ चुका है. वहीं, सालभर में इसमें 17.23 फीसदी की गिरावट दिखी है. लेकिन लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने दमदार रिटर्न दिए हैं. 3 साल में 136.69 फीसदी और 5 साल में 739.22 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कम ब्याज लागत और विदेशी आय से बढ़ा मुनाफा

कंपनी ने बताया कि तिमाही में मुनाफे में बढ़ोतरी का मुख्य कारण कम वित्तीय लागत और उच्च अन्य आय रही. दूसरे इनकम में भारत में जमा पर मिलने वाला ब्याज और अंतरराष्ट्रीय कारोबार में फेवरेबल करेंसी मूवमेंट का योगदान शामिल रहा. कंपनी की कुल रेवेन्यू भी 2 फीसदी बढ़कर 4,897 करोड़ रुपये हो गया.

EBITDA स्थिर, मार्जिन में हल्की गिरावट

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3 CY2025) में कंपनी का EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation & Amortization) लगभग स्थिर रहा, जबकि EBITDA मार्जिन में 53 बेसिस पॉइंट्स की मामूली गिरावट दर्ज की गई- जो पिछले साल की 24.0 फीसदी से घटकर 23.4 फीसदी पर आ गया.

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने कहा, “इस तिमाही में हमने स्थिर प्रदर्शन किया है. हमारी कुल बिक्री मात्रा में 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसमें इंटरनेशनल बाजार में 9 फीसदी की वृद्धि ने अहम भूमिका निभाई. हालांकि भारत में लंबे समय तक बारिश रहने के कारण घरेलू मांग थोड़ी कमजोर रही.” उन्होंने आगे कहा, “हमारे अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशंस विशेषकर दक्षिण अफ्रीका में लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस क्षेत्र में हमारी उपस्थिति बढ़ाने की बड़ी संभावनाएं हैं. हम यहां सतत विकास के लिए आवश्यक आधारभूत संरचनाएं तैयार कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “हम केन्या में नई सहायक कंपनी स्थापित कर रहे हैं और Carlsberg के साथ अफ्रीका में बीयर कारोबार शुरू करने जा रहे हैं. ये सभी पहले हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो को व्यापक बनाने और प्रमुख बाजारों में उपस्थिति मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम हैं.”

ये भी पढ़ें- इस छुटकू कंपनी पर FIIs हुए फिदा, शेयरों में लगी तेजी की चिंगारी, 6% से ज्‍यादा उछला

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.