ट्रांसफार्मर कंपनी का जलवा, मिले करोड़ों के ऑर्डर, श्रीलंका तक फैला धंधा; शेयर दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न
Voltamp Transformers का शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 5,900 रुपये से अब तक 25 फीसदी ऊपर पहुंच चुका है. कंपनी ने पिछले 5 सालों में 29.7 फीसदी CAGR की प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है और 30.4 फीसदी का हेल्दी डिविडेंड पेआउट भी दिया है. बीते पांच साल में इस शेयर ने निवेशकों को 600 फीसदी से ज्यादा का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Voltamp Transformers: ट्रांसफार्मर बनाने वाली दिग्गज कंपनी Voltamp Transformers Ltd को Gujarat Energy Transmission Corporation Ltd (GETCO) से लगभग 149 करोड़ रुपये (GST सहित) का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी को Letter of Intent (LOI) के जरिए मिला है, जिसमें विभिन्न क्षमता के Power Transformers के डिजाइन, निर्माण, टेस्टिंग और सप्लाई का काम शामिल है. इस कॉन्ट्रैक्ट को छह महीने की अवधि में पूरा करना है और यह गुजरात के बिजली ट्रांसमिशन नेटवर्क को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि ये शेयर अभी अपने एक साल के हाई से 40 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है.

मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और तेजी से बढ़ती ग्रोथ
वडोदरा (बड़ौदा) स्थित Voltamp Transformers देश की अग्रणी कंपनियों में से एक है, जो तेल भरे पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स का निर्माण करती है. कंपनी के पास 160 MVA से लेकर 220 KV तक की क्षमता वाले ट्रांसफार्मर बनाने की विशेषज्ञता है. कंपनी के दो आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स मकरपुरा और सवली (वडोदरा) में हैं, जिनकी संयुक्त इंस्टॉल्ड क्षमता 14,000 MVA है. Voltamp के प्रोडक्ट न सिर्फ भारत में, बल्कि नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मिडल ईस्ट, साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका जैसे देशों में भी एक्सपोर्ट किए जाते हैं.
5 साल में 600 फीसदी रिटर्न
Voltamp Transformers का शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 5,900 रुपये से अब तक 25 फीसदी ऊपर पहुंच चुका है. कंपनी ने पिछले 5 सालों में 29.7 फीसदी CAGR की प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है और 30.4 फीसदी का हेल्दी डिविडेंड पेआउट भी दिया है. बीते पांच साल में इस शेयर ने निवेशकों को 600 फीसदी से ज्यादा का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- पुरूष और महिलाओं के प्राइवेट मोमेंट को खास बनाती है ये कंपनी, 59 दिन में पैसा डबल, लग रहा है अपर सर्किट
शेयर प्रदर्शन और वित्तीय स्थिति
29 अक्टूबर 2025 को कंपनी का शेयर 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 7,208.5 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 7,292.91 करोड़ रुपये के करीब है. हालांकि पिछले एक साल में स्टॉक 30.38 फीसदी गिरा है, जबकि तिमाही आधार पर 22.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के Q1 FY25-26 के नतीजों के अनुसार, Voltamp Transformers ने 459.27 करोड़ रुपये की रेवेन्यू, 79.55 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 108.33 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. वर्तमान में इसका P/E रेश्यो 22.4 है और यह अपने 52-वीक हाई से करीब 40 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का रिटर्न किंग! 46 पैसे से ₹120 पार निकला शेयर, आया बड़ा अपडेट; 3 नवंबर है खास
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
चीन से रेयर अर्थ मंगाने की मिली मंजूरी, इन 3 भारतीय कंपनियों का चलेगा सिक्का; शेयरों पर रखें नजर!
US फेड रेट कटौती के बाद भी गिरा बाजार, सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा फिसला; फार्मा सेक्टर बना बड़ा लूजर
Stocks to Watch: Wipro, Dr Reddy’s Labs, SAIL समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!
