Studds IPO: खरीदने की मची लूट, चंद घंटों में ही 64% हुआ सब्सक्राइब, जानें कहां पहुंचा इस हेलमेट कंपनी का GMP
हेलमेट बनाने वाली मशहूर कंपनी Studds Accessories का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. 3 नवंबर तक इसमें बोली लगाई जा सकेगी. पहले ही दिन इसे निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. वहीं आईपीओ के खुलते GMP ने भी छलांग लगाई है. तो अभी तक कितना मिला सब्सक्रिप्शन और कितनी है लिस्टिंग गेन की उम्मीद चेक करें डिटेल.
Studds Accessories IPO: हेलमेट और राइडिंग गियर बनाने वाली पॉपुलर कंपनी Studds Accessories का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज, 30 अक्टूबर से खुल गया है. इसे 3 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. इस आईपीओ को निवेशक हाथों-हाथ ले रहे हैं. यही वजह है कि इस आईपीओ के खुलते ही निवेशकों के बीच इसे खरीदने की लूट मच गई है. यही वजह है कि चंद घंटों में ही ये आईपीओ 64 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. इतना ही नहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा है.
कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?
कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड ₹557 से ₹585 प्रति शेयर तय किया है. निवेशक कम से कम 25 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके मल्टीपल में आगे अप्लाई कर सकते हैं. Studds Accessories इस IPO के ज़रिए ₹455.49 करोड़ जुटाने जा रही है, जो पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है.
सब्सक्रिप्शन ताबड़तोड़
Studds Accessories IPO को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन से ही ताबड़तोड़ तरीके से खरीदा जा रहा है. चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक 30 अक्टूबर की दोपहर 12:19 बजे तक, Studds Accessories IPO को कुल 0.64 गुना यानी 64 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है.
कैटेगरीवार देखें सब्सक्रिप्शन
- रिटेल निवेशक (Retail Category): 1.03 गुना सब्सक्राइब.
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII Category): 0.58 गुना सब्सक्रिप्शन.
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): 0.00 गुना सब्सक्रिप्शन.
GMP ने लगाई छलांग
इंवेस्टरगेन के मुताबिक 30 अक्टूबर 2025 की सुबह 11:02 बजे तक, Studds Accessories IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹54 दर्ज किया गया है. कंपनी का प्राइस बैंड ₹585 प्रति शेयर तय है. यानी मौजूदा GMP को जोड़कर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹639 प्रति शेयर हो सकता है.
इस हिसाब से निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 9.23% का अनुमानित लाभ मिलने की उम्मीद है. आईपीओ के खुलते ही इसके जीएमपी में उछाल दर्ज की गई है. इससे पहले 29 अक्टूबर को ये 53 रुपये था.
एंकर इंवेस्टरों से जुटाई तगड़ी रकम
IPO से पहले, कंपनी ने एंकर इन्वेस्टरों से ₹136.65 करोड़ जुटाए हैं. जिसमें 23,35,836 शेयर ₹585 प्रति शेयर की दर से अलॉट किए गए थे. इस एंकर बुक में कई बड़े नाम जैसे- HDFC म्यूचुअल फंड, निपॉन इंडिया, ICICI प्रूडेंशियल, ITI म्यूचुअल फंड आदि शामिल थे.
कैसी है वित्तीय सेहत?
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो, 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में Studds Accessories ने ₹152.01 करोड़ का रेवेन्यू और मुनाफा ₹20.25 करोड़ दर्ज किया. वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹595.89 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹69.64 करोड़ रहा.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Orkla vs Studds vs Lenskart IPO: एक का सब्सक्रिप्शन धुआंधार, इन 2 पर भी नजर, जानें किसका GMP दमदार
Lenskart IPO: खुलने से पहले घबराए निवेशक, 108 से ₹48 पहुंचा GMP, वैल्यूएशन को लेकर चिंता!
Groww IPO: ₹7000 करोड़ जुटाने उतरेगी ये फिनटेक कंपनी, अनलिस्टेड मार्केट प्राइस से कम कीमत पर होगा लॉन्च! जानें प्राइस बैंड
