कमजोर बाजार का बाहुबली शेयर! रॉकेट की रफ्तार से भागा शेयर, UN के साथ की डील; भाव 50 से कम
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि UNFPA के साथ यह साझेदारी AI के जरिए सामाजिक विकास में योगदान देने की दिशा में एक अहम कदम है. इस प्रोजेक्ट के तहत Kelton ऐसे एआई सॉल्यूशन तैयार करेगी. यह शेयर करीब 10 फीसदी चढ़कर 22.07 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 38 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
Kelton Tech Solutions: आईटी सेक्टर की छोटी लेकिन तेजी से बढ़ती कंपनी Kelton Tech Solutions Ltd के शेयर आज चर्चा में हैं. कंपनी को यूनाइटेड नेशन जनसंख्या कोष (UNFPA) से एक अहम प्रोजेक्ट मिला है, जिसके तहत Kelton जनरेटिव एआई बेस्ड एप्लिकेशन डेवलप करेगी. इस खबर के बाद स्टॉक में जबरदस्त हलचल देखी गई और यह करीब 10 फीसदी चढ़कर 22.07 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 38 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
यूनाइटेड नेशन के साथ एआई प्रोजेक्ट से बढ़ेगी पहचान
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि UNFPA के साथ यह साझेदारी AI के जरिए सामाजिक विकास में योगदान देने की दिशा में एक अहम कदम है. इस प्रोजेक्ट के तहत Kelton ऐसे एआई सॉल्यूशन तैयार करेगी जो UNFPA की वैश्विक पहल को और अधिक डिजिटल, पारदर्शी बनाएंगे.

शेयर की चाल और वित्तीय स्थिति

- Kelton Tech का शेयर आज 10.24 फीसदी उछलकर 22.07 रुपये पर पहुंचा. हालांकि पिछले एक हफ्ते में यह 4.17 फीसदी गिरा है और बीते एक साल में इसमें 18.98 फीसदी की कमजोरी आई है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 1,133.79 करोड़ रुपये है.
- वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में कंपनी ने रेवेन्यू 296.12 करोड़ रुपये कमाया वहीं, इसका नेट प्रॉफिट 22.65 करोड़ रुपये, और EBITDA 35.76 करोड़ रुपये दर्ज किया.
- कंपनी का P/E रेशियो 13.75 है और यह अभी अपने 52-वीक हाई से करीब 38 फीसदी नीचे ट्रेड कर रही है.
इसे भी पढ़ें- चीन से रेयर अर्थ मंगाने की मिली मंजूरी, इन 3 भारतीय कंपनियों का चलेगा सिक्का; शेयरों पर रखें नजर!
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में ग्लोबल प्लेयर
Kelton Tech Solutions Ltd एक ग्लोबल सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी है, जो डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, ERP और आईटी सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी विभिन्न उद्योगों के लिए कंसल्टिंग, सिस्टम इंटीग्रेशन, एप्लिकेशन डेवलपमेंट, क्लाउड, आउटसोर्सिंग और मोबाइल सॉल्यूशंस जैसी सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी की वैश्विक उपस्थिति और तकनीकी विशेषज्ञता इसे उभरते हुए एआई और डिजिटल सॉल्यूशंस स्पेस में एक प्रमुख खिलाड़ी बना रही है.
इसे भी पढ़ें- ट्रांसफार्मर कंपनी का जलवा, मिले करोड़ों के ऑर्डर, श्रीलंका तक फैला धंधा; शेयर दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Swiggy FY26 Q2 Result: घाटा बढ़कर 1092 करोड़ पहुंचा, खर्चों में तेज उछाल के ऑपरेशंस से आय बढ़ी
Q2 में इन 7 बड़ी कंपनियों से प्रमोटर्स ने निकाले पैसे, 24% तक हुई कटौती; क्या आपने खरीद रखा है स्टॉक?
Closing Bell: बाजार पर मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स 592 और निफ्टी 176 अंक टूटकर बंद
