6 नवंबर को खुलेगा Finbud Financial का IPO, धोनी फैमिली और Ashish Kacholia हैं निवेशक; प्राइस बैंड सेट

Finbud Financial IPO अपनी SME IPO लेकर आ रही है. कंपनी इस इश्यू के जरिए करीब 71.68 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह इश्यू 6 नवंबर 2025 को खुलेगा और 10 नवंबर 2025 को बंद होगा. इसके शेयर 13 नवंबर 2025 को NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.

आईपीओ Image Credit: Getty images

Finbud Financial IPO: देश के दिग्गज शेयर बाजार निवेशक आशीष कचोलिया और भारतीय क्रिकेटर MS धोनी फैमिली ऑफिस द्वारा समर्थित Finbud Financial IPO अपनी SME IPO लेकर आ रही है. कंपनी इस इश्यू के जरिए करीब 71.68 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह इश्यू 6 नवंबर 2025 को खुलेगा और 10 नवंबर 2025 को बंद होगा. इसके शेयर 13 नवंबर 2025 को NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. कंपनी ने इस IPO के लिए 140 से 142 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इस इश्यू में कुल 5048000 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. यह पूरा इश्यू एक फ्रेश इश्यू है, यानी कंपनी इसमें नया पैसा जुटा रही है, किसी पुराने निवेशक की हिस्सेदारी नहीं बेची जाएगी.

इन कामों में इस्तेमाल होगा पैसा

कंपनी ने बताया है कि IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल वह तीन प्रमुख कामों में करेगी. अपने बिजनेस का विस्तार करने, अपने टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने और नए-उभरते बाजारों में प्रवेश करने के लिए. Finance Buddha को अब Finbud Financial Services Ltd कहा जाता है. इसकी शुरुआत साल 2012 में विवेक भाटिया, पार्थ पांडे और पाराग अग्रवाल ने की थी. यह एक हाइब्रिड प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों और छोटे बिजनेस को सही बैंक या NBFC से लोन दिलाने में मदद करता है. कंपनी का कहना है कि उसका प्लेटफॉर्म डेटा और सलाह आधारित सिस्टम पर काम करता है. इससे ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से सबसे उपयुक्त लोन ऑप्शन मिलते हैं.

30 से ज्यादा राज्यों और 19000 पिनकोड्स में देती है सर्विस

Finance Buddha आज 30 से ज्यादा राज्यों और 19000 पिनकोड्स में अपनी सेवाएं दे रही है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल इनकम 223 करोड़ रुपये रही, जबकि टैक्स के बाद मुनाफा 8.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. कंपनी का EBITDA मार्जिन 6.7 फीसदी रहा और पिछले तीन सालों में औसत रिटर्न ऑन नेट वर्थ (RONW) 32.78 फीसदी रहा है. कंपनी के प्रमुख निवेशकों में आशीष कचोलिया, एमएस धोनी फैमिली ऑफिस और CAMS के संस्थापक शंकर वी शामिल हैं.

कंपनी के सह-संस्थापक ने क्या कहा

ET के हवाले से कंपनी के सह-संस्थापक पाराग अग्रवाल ने कहा कि यह IPO कंपनी के भरोसे, तकनीक और जिम्मेदारी पर आधारित विजन का परिणाम है. वहीं सह-संस्थापक विवेक भाटिया ने कहा कि फाइनेंस बुद्धा की स्थापना इस सोच के साथ की गई थी कि हर व्यक्ति को पारदर्शी, न्यायपूर्ण और आसान तरीके से क्रेडिट मिल सके. उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में कंपनी ने तकनीक और मानव समझ को जोड़कर भारत में लाखों ग्राहकों तक पहुंच बनाई है. अब IPO के जरिए कंपनी का ध्यान उभरते बाजारों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने, एजेंट नेटवर्क को मजबूत करने और ग्राहकों को भरोसेमंद, तेज और सरल लोन समाधान देने पर रहेगा.

इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) SKI Capital Services Limited है, जबकि रजिस्ट्रार की भूमिका Skyline Financial Services Pvt Ltd निभा रही है. कंपनी के मजबूत नेटवर्क, अनुभवी निवेशक और तेजी से बढ़ते कारोबार को देखते हुए यह IPO निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

डेटा सोर्स: Groww, chittorgarh

यह भी पढ़ें: Steelbird के आगे Studds छोटी मछली या बड़ा शार्क? रेवेन्यू, प्रॉफिट और हेलमेट बाजार का कौन है डार्क हॉर्स