HUL को ₹1986 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, कंपनी ने खुद दी जानकारी, वित्तीय असर पर कही ये बात

FMCG दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को ₹1,986 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस मिला है, जो ट्रांसफर प्राइसिंग एडजस्टमेंट और टैक्स डिप्रिशिएशन क्लेम से जुड़ा है. कंपनी ने खुद एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही बताया है कि इस मामले का उसके वित्तीय प्रदर्शन पर क्या असर होगा?

एचयूएल Image Credit: Getty image

FMCG दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए 1986.25 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर मुंबई स्थित असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स, सेंट्रल सर्कल 5(2) की ओर से 30 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया है. कंपनी ने शुक्रवार को BSE/NSE को दी एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा किया है.

क्या है पूरा मामला?

यह ऑर्डर ट्रांसफर प्राइसिंग एडजस्टमेंट से जुड़ा है, जिसमें रिलेटेड पार्टी पेमेंट्स को डिसअलाउ करना और कॉरपोरेट टैक्स डिप्रिशिएशन क्लेम्स पर आपत्ति शामिल है. कंपनी का कहना है कि यह आदेश उसके वित्तीय प्रदर्शन, ऑपरेशंस या किसी अन्य गतिविधि पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा. HUL ने यह भी बताया कि वह निर्धारित समयसीमा के भीतर अपीलेट अथॉरिटी के पास अपील दाखिल करेगी.

दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे

HUL ने सितंबर तिमाही में 2694 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो बाजार विशेषज्ञों के अनुमान 2,480 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. इसके अलावा कंपनी को इस तिमाही में 273 करोड़ रुपये का वन-टाइम गेन भी मिला है, जो ब्रिटेन और भारत के टैक्स अधिकारियों के बीच टैक्स विवाद सुलझने से आया है. पिछले साल की समान तिमाही में ऐसा कोई वन-टाइम गेन नहीं था. वहीं, इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 15,585 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सालाना आधार पर 0.5% की मामूली बढ़त हुई है. हालांकि यह 15,850 करोड़ रुपये मार्केट अनुमान से थोड़ा कम रहा.

23-24% रेंज में मार्जिन गाइडेंस

EBITDA इस तिमाही में 2.3% घटकर 3,563 करोड़ रुपये रहा है, जो उम्मीदों के मुताबिक है. कंपनी का EBITDA मार्जिन 22.9% रहा, जो पिछले साल से 60 बेसिस प्वाइंट कम है, लेकिन हालांकि 22.5% के बाजार अनुमान से बेहतर है. मैनेजमेंट का कहना है कि मार्जिन 23% से 24% के दायरे में रहेगा.

डिमर्जर से फायदा मिलने की उम्मीद

कंपनी ने संकेत दिया है कि आइसक्रीम बिजनेस के डिमर्जर के बाद उसे 50 से 60 बेसिस प्वाइंट तक का मार्जिन बेनिफिट मिलने की संभावना है. HUL का फोकस अब कोर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और हाई मार्जिन सेगमेंट्स पर रहेगा, जिससे ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार की उम्मीद है.

शेयर में हल्की गिरावट

शेयर बाजार में शुक्रवार को HUL का स्टॉक हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. कंपनी का शेयर BSE पर 2,466.65 पर बंद हुआ, जो पिछले क्लोज से 2.95 या 0.12% नीचे रहा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.