दिल्ली में सोने की कीमतों में ₹2200 की जबरदस्त बढ़त, लेकिन चांदी हुई ₹2000 सस्ती; जानें ताजा रेट
शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में ₹2,200 की बड़ी बढ़त दर्ज की गई. रुपये में कमजोरी और निवेशकों की नई खरीदारी से सोने की चमक बढ़ी, जबकि चांदी ₹2,000 गिरकर ₹1,53,000 प्रति किलोग्राम पर आ गई.
 
 
            Gold Price Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, ताजा खरीदारी और रुपये में कमजोरी के चलते 24 कैरेट सोना 10 ग्राम पर 2,200 रुपये बढ़कर 1,25,600 रुपये तक पहुंच गया. गुरुवार को यह 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
रिटेल मार्केट में भी सोने की चमक बढ़ी
स्थानीय बुलियन मार्केट में भी 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 2,200 रुपये की तेजी के साथ ₹1,25,000 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया, जबकि गुरुवार को इसका भाव 1,22,800 रुपये था. विश्लेषकों के अनुसार, सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सोने में तेजी देखने को मिली क्योंकि रुपये में गिरावट से इसकी मांग बढ़ी. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट साउमिल गांधी ने पीटीआई के हवाले से बताया कि “रुपये में कमजोरी और विदेशी बाजारों में उतार-चढ़ाव ने घरेलू बाजार में सोने को मजबूती दी.”
रुपया और ग्लोबल बाजार का असर
शुक्रवार को रुपया दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.69 पर स्थिर रहा. हालांकि घरेलू शेयर बाजार की कमजोरी और डॉलर की मजबूती ने रुपये पर दबाव बनाए रखा. वहीं कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से थोड़ी राहत मिली.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, स्पॉट गोल्ड 0.52% गिरकर USD 4,003.49 प्रति औंस पर पहुंचा, जबकि सिल्वर मामूली बढ़त के साथ USD 48.97 प्रति औंस पर रही.
यह भी पढ़ें: Bajaj Finance से लेकर Bosch तक, कई मजबूत शेयरों में दिखे MACD बियरिश सिग्नल, क्या अब गिरेगी रफ्तार?
चांदी की कीमतों में गिरावट
जहां सोने में तेजी रही, वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. चांदी 2,000 रुपये सस्ती होकर 1,53,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई, जबकि गुरुवार को इसका भाव 1,55,000 रुपये था. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक अनिश्चितता अब भी बनी हुई है, जिससे निवेशक सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर लौट रहे हैं.
Latest Stories
 
                                Mega PSB Merger: 20 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों पर असर, डूबने से बचाएगा मजबूत CAR, ये रिस्क होगा खत्म
 
                                HUL को ₹1986 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, कंपनी ने खुद दी जानकारी, वित्तीय असर पर कही ये बात
 
                                खुले हाथों से खर्च कर रही केंद्र सरकार, अप्रैल से सितंबर तक फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य के 36.5% तक पहुंचा
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    