Lenskart vs Groww IPO से किसके मालिक कमाएंगे ज्यादा, मुनाफा इतना कि खरीद लें 4102 किलो तक सोना
मार्केट में lenskart और Groww IPO सुर्खियां बंटोर रहे हैं. चश्मा कंपनी लेंसकार्ट का पब्लिक इश्यू जहां आज, 31 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. वहीं ग्रो का आईपीओ 4 नवंबर से खुलेगा. इस आईपीओ से कंपनी की वैल्यूएशन और प्रमोटरों की कमाई बढ़ेगी. इसका फायदा कंपनी के मालिकों को भी होगा.
 
 
            lenskart vs Groww IPO Founders earning: से किसके मालिक कमाएंगे ज्यादा, मुनाफा इतना कि खरीद लें 4102 किलो तक सोनाआईपीओ बाजार में इनदिनों दिग्गज कंपनियों ने हलचल मचा रखी है. चश्मी कंपनी lenskart से लेकर फिनटेक कंपनी Groww अपने आईपीओ से तहलचका मचाने को तैयार है. लेंसकार्ट का आईपीओ 31 अक्टूबर, शुक्रवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. वहीं ग्रो का पब्लिक इश्यू 4 नवंबर से खुलेगा. चूंकि दोनों IPO में प्रमोटर्स अपने शेयर OFS के तहत बेचेंगे. इससे उन्हें फायदा होगा. चूंकि प्रमोटरों में कंपनी के फाउंडर भी हैं, तो उनकी भी कमाई होगी.
Lenskart Solutions IPO की खास बातें
Lenskart Solutions का IPO आज यानी 31 अक्टूबर से खुल गया है. इसका प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस पब्लिक इश्यू से कंपनी ₹7,278.02 करोड़ जुटाएगी. IPO में 5.35 करोड़ के नए शेयर, जबकि 12.76 करोड़ शेयर बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं. IPO 4 नवंबर को बंद होगा. 6 नवंबर को अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है और 10 नवंबर को कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
Lenskart के फाउंडर्स की कितनी होगी कमाई?
लेंसकार्ट आईपीओ के ऑफर फॉर सेल (OFS) में कंपनी के प्रमोटर्स और इंस्टीट्यूशनल निवेशक दोनों हिस्सा लेंगे. इसमें लेंसकार्ट के को फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल 2.05 करोड़ शेयर तक बेचेंगे जिससे उन्हें प्राइस बैंड के अपर लिमिट के आधार पर लगभग 785.54 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है. वहीं फाउंडर मेंबर नेहा बंसल को करीब 39.85 करोड़ रुपये का फायदा हो सकता है. इसके अलावा अमित चौधरी भी इस आईपीओ में 2,868,457 इक्विटी शेयर और सुमित कपाही 2,868,457 इक्विटी शेयर तक अपनी हिस्सेदारी का एक छोटा हिस्सा बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Groww IPO की खास बातें
Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Limited जल्द ही अपने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म के IPO को बाजार में उतारेगी. इस इश्यू के ज़रिए कंपनी करीब ₹7,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में है. IPO 4 नवंबर से 7 नवंबर तक खुला रहेगा. शेयरों के लिए प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Groww के फाउंडर्स की कितनी होगी कमाई?
ग्रो आईपीओ में भी ओएफएस के तहत प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. वहीं आईपीओ से कंपनी की वैल्यूएशन बढ़ने से इसके मालिकों की कमाई में भी इजाफा होगा. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रो के फाउंडर को फाउंडर ललित केशरे का आईपीओ के बाद स्टेक की वैल्यू 5,590.64 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जबकि हर्ष जैन की 4,115.79 करोड़ रुपये, नीरज सिंह की 3,831.99 करोड़ रुपये और ईशान बंसल के स्टेक की वैल्यू 2,777.15 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: डॉली खन्ना ने इन 11 शेयरों में लगाया दांव, 5 बने खरा सोना, बाकी ने डुबोए पैसे, एक ने कराया 40% तक नुकसान
| कंपनी | नाम | अनुमानित कमाई (₹ करोड़) | खरीदे जा सकने वाला सोना (किलोग्राम में) | 
|---|---|---|---|
| लेंसकार्ट | पीयूष बंसल | 800 | 656.37 किग्रा | 
| ग्रो | ललित केशरे | 5000 | 4102.29 किग्रा | 
| ग्रो | ईशान बंसल | 4115 | 3375.91 किग्रा | 
नोट-सोने की कीमत (₹121,910 प्रति 10 ग्राम) के आधार पर ली गई है.
कमाई इतनी की आ जाएगा सोना
आईपीओ के बाद कंपनी की वैल्यूएशन बढ़ने से लेंसकार्ट और ग्रो के मालिकों की कमाई में इतना इजाफा हाे सकता है जिससे सोने जैसी कीमती चीज खरीद सकते हैं. अभी सोने की वर्तमान कीमत MCX पर ₹121,910 प्रति 10 ग्राम है. चूंकि लेंसकार्ट के को-फाउंडर पीयूष बंसल को आईपीओ से लगभग 800 करोड़ की कमाई का अंदाजा है, ऐसे में लगभग 656.37 किलोग्राम सोना खरीदा जा सकता है. वहीं ग्रो के फाउंडर ललित केशरे आईपीओ के बाद अपने बढ़ी हुई स्टेक वैल्यू, जो 5000 करोड़ होने का अनुमान है इसके बेचने पर लगभग 4102.29 किलोग्राम सोना खरीदा जा सकता है. जबकि ग्रो के ही अन्य को-फाउंडर ईशान बंसल अनुमानित स्टेक 4115 करोड़ को बेचते हैं तो 3375.91 किलोग्राम सोना खरीदा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
 
                                Steelbird के आगे Studds छोटी मछली या बड़ा शार्क? रेवेन्यू, प्रॉफिट और हेलमेट बाजार का कौन है डार्क हॉर्स
 
                                Lenskart IPO: ₹1 कमाई के लिए ₹235 का खर्च, निवेशकों के लिए ग्रोथ की इतनी भारी कीमत क्यों?
 
                                म्यूचुअल फंड से लेकर ब्रोकिंग तक… अब IPO बाजार में उतरेगी Groww! दांव लगाने से पहले जानें कितना मुनाफे में है बिजनेस?
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    