Rupee vs Dollar: फिर कमजोर हुआ रुपया, ऑल टाइम लो के करीब पहुंचा, 88.75 पर बंद
भारतीय रुपया सोमवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 88.75 पर बंद हुआ, जो इसके ऑल टाइम लो 88.81 के बेहद करीब है. डॉलर की मजबूती, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी ने रुपये पर दबाव बनाया, जबकि घरेलू शेयर बाजार की मजबूती ने थोड़ी राहत दी.
रुपया सोमवार को लगातार तीसरे दिन फिसल गया और डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 88.75 पर बंद हुआ. यह स्तर इसके ऑल टाइम लो 88.81 के बेहद करीब है. डॉलर की मजबूती और FII की बिकवाली ने घरेलू मुद्रा पर दबाव बनाया, हालांकि इक्विटी बाजार की मजबूती ने गिरावट को कुछ हद तक थामा.
डॉलर की मजबूती से दबाव
इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया 88.73 पर खुला और इंट्रा-डे में 88.80 तक लुढ़क गया. सत्र के अंत में यह 88.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो शुक्रवार के मुकाबले 5 पैसे नीचे रहा. इससे पहले शुक्रवार को रुपया 88.70 पर और गुरुवार को 47 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था.
रेट कट का दिखा असर
फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के सख्त रुख के बाद डॉलर इंडेक्स में तेजी आई है, जिससे उभरते बाजारों की मुद्राओं पर दबाव बढ़ा है. डॉलर इंडेक्स सोमवार को 0.13% बढ़कर 99.75 पर पहुंच गया.
ऑयल और FII फ्लो का असर
मिराए एसेट शेयरखान के करेंसी एवं कमोडिटी एनालिस्ट अनुज चौधरी के अनुसार, “मजबूत डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते रुपया अपने ऑल-टाइम लो के करीब पहुंच गया. हालांकि, घरेलू इक्विटी बाजारों की मजबूती और संभावित आरबीआई हस्तक्षेप से कुछ सपोर्ट मिला है.” उन्होंने अनुमान जताया कि डॉलर-रुपया हाजिर दर निकट अवधि में 88.50 से 89.10 के बीच रह सकती है.
शेयर बाजार में मामूली बढ़त
घरेलू बाजारों में सोमवार को सेंसेक्स 39.78 अंक बढ़कर 83,978.49 पर और निफ्टी 41.25 अंक बढ़कर 25,763.35 पर बंद हुए. इसके बावजूद FII ने भारी बिकवाली की है. स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 6,769.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
ऑयल के दाम स्थिर
ग्लोबल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड मामूली 0.02% फिसलकर 64.76 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. मोटे तौर पर डॉलर की मजबूती, FII आउटफ्लो और क्रूड में तेजी ने रुपये पर दबाव बढ़ाया है. बाजार अब आरबीआई की संभावित दखल और ग्लोबल डॉलर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें- ₹300 सस्ता हुआ सोना, लेकिन ₹1000 की बढ़त के साथ चांदी की चमक बरकरार; जानें गोल्ड-सिल्वर के नए रेट
Latest Stories
Vodafone Idea को बड़ी राहत, सभी AGR बकायों पर सरकार कर सकती है पुनर्विचार, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी
अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, ED ने ₹4,462 करोड़ की नई संपत्ति को किया अटैच, कुल जब्ती ₹7,500 करोड़ के पार
20 साल में 50X बढ़ा भारत का BFSI सेक्टर, GDP में 27% योगदान; जानें बैंकिंग से लेकर इंश्योरेंस तक की ग्रोथ स्टोरी
