₹300 सस्ता हुआ सोना, लेकिन ₹1000 की बढ़त के साथ चांदी की चमक बरकरार; जानें गोल्ड-सिल्वर के नए रेट

राजधानी दिल्ली में सोमवार, 3 नवंबर को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. मजबूत अमेरिकी डॉलर और घटती वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते सोने की कीमत 300 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटी, जबकि चांदी 1,000 रुपये प्रति किलो महंगी हुई. जानें क्या है नया भाव.

गोल्ड-सिल्वर के आज क्‍या हैं रेट Image Credit: freepik

Gold and Silver Rate Today: राजधानी दिल्ली में सोमवार, 3 नवंबर को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. मजबूत अमेरिकी डॉलर और वैश्विक अनिश्चितताओं में कमी के चलते निवेशकों की सुरक्षित निवेश में दिलचस्पी घटी, जिससे सोने के दाम 300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गए. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 1,25,600 रुपये से घटकर 1,25,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 300 रुपये घटकर 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. शुक्रवार को यह 1,25,000 रुपये (टैक्स समेत) प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी में दिखी तेजी

सोने के मुकाबले चांदी में तेजी देखने को मिली. चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,54,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि शुक्रवार, 31 अक्टूबर को यह 1,53,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इससे इतर, डॉलर इंडेक्स, जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत को मापता है, सोमवार को 0.09 फीसदी बढ़कर 99.89 पर पहुंच गया. डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव बना और बुलियन मार्केट में बिकवाली का रुख दिखा.

ग्लोबल मार्केट में सोने की चाल

ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में नरमी रही. स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.14 फीसदी गिरकर 3,996.77 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि स्पॉट सिल्वर हल्की गिरावट के साथ 48.64 डॉलर प्रति औंस पर रही. रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने कहा, “सोने की कीमतें सोमवार को 4,000 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल गईं. यह गिरावट पिछले सत्र से जारी है, क्योंकि ब्याज दरों में आगे कटौती की उम्मीदें कम हुई हैं और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के बाद सुरक्षित निवेश की मांग घट गई है.”

चीन के टैक्स फैसले का असर

इस बीच, चीन ने सोने की बिक्री पर लागू एक पुराना टैक्स इंसेंटिव हटा दिया है. इस फैसले से स्थानीय बाजार में सोने की कीमतें बढ़ सकती हैं और मांग कमजोर पड़ने की आशंका है. चीन दुनिया के सबसे बड़े सोने के उपभोक्ताओं में से एक है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “अब निवेशकों का ध्यान इस हफ्ते आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर रहेगा, जिनमें ISM PMI और ADP प्राइवेट पेरोल डेटा शामिल हैं. ये आंकड़े अमेरिकी मौद्रिक नीति के अगले संकेत देंगे.”

ये भी पढ़ें- जेप्‍टो के बाद Swiggy Instamart ने भी हैंडलिंग चार्ज हटाया, डिलीवरी फीस घटाई