त्योहारों की रौनक से बढ़ी Titan की चमक, Q2 में नेट प्रॉफिट 59% बढ़कर हुआ ₹1120 करोड़, ₹18800 करोड़ के पार पहुंचा रेवेन्यू
टाटा समूह की कंपनी टाइटन का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 59% बढ़कर ₹1,120 करोड़ पहुंच गया. कंपनी की कुल बिक्री 22% बढ़कर ₹16,461 करोड़ रही. ज्वेलरी कारोबार में 29% की वृद्धि हुई, जबकि घड़ियों, आईवियर और उभरते व्यवसायों में भी मजबूत वृद्धि दर्ज की गई.
टाटा ग्रुप की ज्वेलरी और घड़ी निर्माता कंपनी टाइटन ने सोमवार को FY26 Q2 यानी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किये. कंपनी ने बताया है कि उसने 59 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,120 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 704 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया कि सितंबर 2025 की तिमाही में उसकी कुल बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 16,461 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल इसी अवधि में 13,473 करोड़ रुपये थी. टाइटन का कुल रेवेन्यू 28 प्रतिशत बढ़कर 18,837 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल खर्च 17,316 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ज्वेलरी कारोबार में 29% बढ़त
इस तिमाही टाइटन के ज्वेलरी कारोबार में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 16,522 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. घरेलू आभूषण कारोबार जिसमें तनिष्क, मिया और जोया जैसे ब्रांड शामिल हैं. इनके कारोबार 18 प्रतिशत बढ़कर 12,460 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, कैरेटलेन के घरेलू कारोबार में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 1,072 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी ने बताया कि सिक्कों पर विशेष प्रमोशनल ऑफर के कारण ग्राहकों की संख्या और बिक्री दोनों में बढ़ोतरी हुई.
त्योहारी सीजन में बढ़ी मांग
कंपनी के अनुसार, नवरात्रि और त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ता मांग में तेजी आई जिससे घरेलू कारोबार को बल मिला. तनिष्क के गोल्ड एक्सचेंज ऑफर ने भी ऊंची सोने की कीमतों के बावजूद बिक्री को मजबूत बनाए रखा. वहीं, अंतरराष्ट्रीय ज्वेलरी कारोबार भी इस तिमाही में दोगुना होकर 561 करोड़ रुपये का हो गया जिसमें यूएई और उत्तरी अमेरिका में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला.
सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने भारत में ज्वेलरी सेगमेंट में 34 नए स्टोर खोले, जिनमें छह तनिष्क, 18 मिया और 10 कैरेटलेन के स्टोर शामिल हैं. अमेरिका के वर्जीनिया में तनिष्क का एक नया स्टोर भी खोला गया है.
घड़ियों और वियरेबल्स सेगमेंट की आय बढ़ी
घड़ियों और वियरेबल्स सेगमेंट की आय 13 प्रतिशत बढ़कर 1,477 करोड़ रुपये रही. एनालॉग घड़ी कारोबार में 17 प्रतिशत वृद्धि हुई जिसमें टाइटन, फास्ट्रैक और सोना्टा जैसे ब्रांडों की मजबूत मांग रही. कंपनी ने इस तिमाही में 15 नए स्टोर खोले, जिनमें टाइटन वर्ल्ड, हीलिओस, हीलिओस लक्स और फास्ट्रैक के स्टोर शामिल हैं.
इन सेक्टर में भी तेजी
कंपनी के उभरते कारोबार में फ्रेगरेंस, वॉलेट, भारतीय परिधान टेनेरिया और महिला बैग्स शामिल हैं और इससे टाइटन की आय 85 प्रतिशत बढ़कर 557 करोड़ रुपये रही. महिला बैग्स की बिक्री में 90 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि फ्रेगरेंस कारोबार में 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके अलावा टेनेरिया ब्रांड ने भी दो अंकों की वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने बताया कि उभरते व्यवसायों की कुल आय 34 प्रतिशत बढ़कर 142 करोड़ रुपये रही और संयुक्त घाटा घटकर 24 करोड़ रुपये पर आ गया.
शेयर का हाल
टाइटन टाटा समूह और तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (TIDCO) के बीच एक संयुक्त उद्यम है. सोमवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर 3,727.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो पिछले सत्र की तुलना में 0.46 प्रतिशत कम था.
Latest Stories
Market Outlook 4 Nov: रेंज बाउंड हुआ निफ्टी, 25650 पर सपोर्ट मजबूत; एक्सपर्ट बोले– अपट्रेंड बरकरार
इस शेयर ने 4 दिनों में लगाई 21% की छलांग, Q2 में दोगुना होकर कंपनी का प्रॉफिट हुआ ₹102 करोड़, मुकुल अग्रवाल ने भी लगा रखा है दांव
Bharti Airtel Q2 Results: मुनाफा 73.6% बढ़ा, ARPU बढ़कर ₹256; मोबाइल और ब्रॉडबैंड बिजनेस हुआ मजबूत
