नवंबर में धूम मचाने आ रही हैं Hyundai, Tata और Mahindra की 3 नई SUV, जानें फीचर्स व लॉन्चिंग डेट

नवंबर 2025 में भारत में तीन बड़ी SUV लॉन्च होंगी. इनमें नई Hyundai Venue, Tata Sierra और Mahindra XEV 9S शामिल हैं. जहां Hyundai Venue अपने आधुनिक फीचर्स के साथ आएगी, वहीं Tata Sierra क्लासिक डिजाइन में नया रूप दिखाएगी और Mahindra XEV 9S इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लक्जरी और परफॉर्मेंस का संगम पेश करेगी.

SUV Image Credit: tata motors & Hyundai

भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में नवंबर 2025 में 3 नई एसयूवी धूम मचाने को तैयार को हैं. देश की तीन प्रमुख कंपनियां- हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही हैं. इनमें नई Hyundai Venue, Tata Sierra, और महिंद्रा की पूरी तरह इलेक्ट्रिक XEV 9S शामिल हैं. ये तीनों गाड़ियां अपने-अपने सेगमेंट में बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

4 नवंबर को लॉन्च होगी नई Hyundai Venue

हुंडई 4 नवंबर को अपनी नई जेनरेशन Venue 2025 का लॉन्च करने जा रही है. यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है जिसे अब एक नए डिजाइन और फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा.

नई Venue में कनेक्टेड LED लाइट बार, रीडिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स और नया फ्रंट लुक मिलेगा. इंटीरियर की बात करें तो इसमें ट्विन 12.3 इंच डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स और लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, इंजन ऑप्शन पुराने ही रहेंगे. इनमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेंगे. इस बार डीजल वेरिएंट में टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है. इसकी कीमत ₹7.5 लाख से ₹14 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है. हालांकि अभी कीमतों की घोषणा नहीं की गई है.

25 नवंबर को होगी लॉन्च Tata Sierra

कई सालों की तैयारी और उत्सुकता के बाद टाटा मोटर्स 25 नवंबर को अपनी आइकॉनिक Tata Sierra को एक नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. यह एसयूवी भारतीय ऑटोमोबाइल इतिहास में एक क्लासिक नाम रही है जिसे अब आधुनिक डिजाइन और तकनीक के साथ वापस लाया जा रहा है.

नई Tata Sierra में कंपनी का 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है, दोनों ही मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आयेंगी. साथ ही, इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी आने वाले समय में लॉन्च किया जा सकता है. इसके इंटीरियर में ट्रिपल स्क्रीन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और एडवांस्ड ADAS फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसकी कीमत ₹11 लाख से शुरू होकर ₹17 लाख तक जा सकती है. कंपनी ने कीमतें रिवील नहीं की हैं.

27 नवंबर को लॉन्च होगी Mahindra XEV 9S

महिंद्रा 27 नवंबर को अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9S लॉन्च करने जा रही है. यह कंपनी के INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित तीन-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जो XUV700 की इलेक्ट्रिक सिब्लिंग कही जा रही है. नई XEV 9S में दो बैटरी ऑप्शन होंगे-59 kWh और 79 kWh, जो अधिकतम 500 किमी तक की रेंज देंगे. डिजाइन की बात करें तो यह एक क्लोज्ड ग्रिल, सिग्नेचर एलईडी लाइटिंग और एयरोडायनामिक बॉडी के साथ आएगी. इंटीरियर में तीन डिजिटल स्क्रीन वाला प्रीमियम डैशबोर्ड मिलेगा, जो इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देगा.