2 दिन में 39% तक चढ़े इस ज्वेलरी कंपनी के शेयर, रेवेन्यू पहली बार ₹1,000 करोड़ के पार, जानें क्यों विस्फोटक बना स्टॉक

स्मॉल-कैप कंपनी Thangamayil Jewellery Ltd के शेयर दो दिनों में 39% तक उछल गए. कंपनी के Q2 नतीजों में बिक्री 45% और मुनाफा 28% बढ़ा है. अक्टूबर में कंपनी का रेवेन्यू पहली बार 1,000 करोड़ के पार पहुंच गया. आइये कंपनी के पूरी कुंडली पर नजर डालते हैं.

Thangamayil Jewellery Image Credit: Getty image

स्मॉल-कैप ज्वेलरी कंपनी थंगमायिल ज्वेलरी लिमिटेड (Thangamayil Jewellery Ltd) के शेयरों में पिछले दो कारोबारी दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. कंपनी के दो दिनों में शेयर 39% तक उछल गए हैं. मंगलवार को कंपनी का शेयर 18.8% बढ़कर 3,093.30 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए और दिन के आखिरी में 16.82% की तेजी के साथ 3041.15 पर बंद हुए. इससे पहले सोमवार को यह शेयर में 20 फीसदी अपर सर्किट के साथ 2,603.30 रुपये पर बंद हुए थे. कंपनी का मार्केट कैप अब 9,110 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.

बढ़त की वजह

कंपनी के शेयरों में यह तेजी दूसरी तिमाही (Q2) के मजबूत नतीजों के बाद आई है. तिमाही दर तिमाही (QoQ) आधार पर कंपनी की सेल्स 10% बढ़कर 1,711 करोड़ रुपये हो गई जो पिछली तिमाही में 1,558 करोड़ रुपये थी. EBITDA में 22% की वृद्धि हुई और यह 106 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 28% बढ़कर 58.5 करोड़ रुपये हो गया जो पहले 45.7 करोड़ रुपये था.

साल-दर-साल (YoY) आधार पर प्रदर्शन और भी मजबूत रहा है. कंपनी की सेल्स 45% बढ़कर 1,181 करोड़ रुपये से 1,711 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA पिछले साल के 7.45 करोड़ रुपये के घाटे से पलटकर 106 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि नेट प्रॉफिट भी 17.4 करोड़ रुपये के नुकसान से उछलकर 58.5 करोड़ रुपये हो गया है.

मैनेजमेंट की उम्मीदें

कंपनी के डायरेक्टर एस.एम. लक्ष्मणन ने CNBC-TV18 से बातचीत में बताया कि अक्टूबर में कंपनी का रेवेन्यू पहली बार 1,000 करोड़ रुपये के पार चला गया है. पिछले साल इसी महीने में यह 371 करोड़ रुपये था. कंपनी अब FY26 में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक रेवेन्यू हासिल करने की राह पर है. कंपनी को पहले 6,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान था. उन्होंने कहा कि कंपनी का EBITDA मार्जिन 6% पर बनाए रखने का लक्ष्य है और आने वाले दो सालों में चेन्नई तथा आसपास के इलाकों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा।

कंपनी का प्रोफाइल

थंगमायिल ज्वेलरी लिमिटेड (TMJL) की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी. यह कंपनी तमिलनाडु के कई जिलों में रिटेल ज्वेलरी स्टोर्स की चेन संचालित करती है. कंपनी सोना, चांदी, हीरा और प्लेटिनम की ज्वेलरी के डिजाइन और बिक्री में विशेषज्ञ है. कंपनी का कारोबार मॉडल दक्षिण भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों और ग्रामीण ग्राहकों पर केंद्रित है. TMJL का ROCE 13.7% और ROE 14.9% है, जबकि इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.96 है. पिछले पांच वर्षों में कंपनी का मुनाफा 21.1% CAGR की दर से बढ़ा है और डिविडेंड पेआउट 25.2% रहा है.

इसे भी पढ़ें: रॉकेट बन सकते हैं ACC, Dhanuka Agritech समेत ये 5 शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- आएगी 40% तक तेजी, बताया टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.