Adani Enterprises Q2 Results: मुनाफे में बंपर 84% का उछाल, रेवेन्यू 6% घटकर 21249 करोड़ रहा

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises ने सितंबर तिमाही के मुनाफे में 84% की ग्रोथ रिपोर्ट की है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़कर 3,199 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि इस दौरान रेवेन्यू 6% घटकर 21,249 करोड़ रुपये रहा है.

अडानी एंटरप्राइजेज Image Credit: Getty image

अडानी समूह की सबसे बड़ी कंपनी Adani Enterprises Ltd (AEL) ने सितंबर तिमाही (Q2FY26) में 3,199 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपार्ट किया है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1,742 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 84% बढ़ा है. हालांकि, इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 6% की कमी आई है. यह अब घटकर 21,249 करोड़ रह गया है, जो Q2FY25 में 22,608 करोड़ रुपये रहा था.

यहां से मिला बड़ा फायदा

कंपनी ने इस तिमाही में 3,583 करोड़ रुपये के एक्सेप्शनल गेन दर्ज किए हैं. दरअसल, अडानी कमोडिटीज (ACLLP) ने FY25 में अडानी विल्मर में अपनी 13.51% हिस्सेदारी बेचकर 3,945 करोड़ का प्री-टैक्स गेन हासिल किया. इसके बाद AWL अब समूह के लिए एक एसोसिएट कंपनी बन गई है. Q2FY26 के दौरान, ACLLP ने AWL में अपनी 10.42% और हिस्सेदारी (करीब 13.54 करोड़ शेयर) बेच दी, जिससे 2,968.7 करोड़ का एक्सेप्शनल गेन (पोस्ट-टैक्स 2,455.6 करोड़) मिला. इससे इसकी हिस्सेदारी 30.42% से घटकर 20% रह गई.

सीक्वेंशियल आधार पर 335% की बढ़त

तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर Adani Enterprises का मुनाफा 734 करोड़ से उछलकर 3,199 करोड़ पहुंच गया है. इस तरह सीक्वेंशियल आधार पर मुनाफे में 335% की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, टॉपलाइन 3.2% घटकर 21,961 करोड़ से 21,249 करोड़ रह गई है.

EBITDA और H1 प्रदर्शन

कंपनी का EBITDA 10% घटकर 3,902 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 4,354 करोड़ रुपये था. इस साल की पहली छमाही (H1FY26) में Adani Enterprises की कुल आय 44,281 करोड़ रुपये और EBITDA 7,688 करोड़ रहा है.

एयरपोर्ट बिजनेस बना ग्रोथ इंजन

अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग (AAHL) का EBITDA H1 में 51% बढ़कर 2,157 करोड़ रुपये पहुंच गया है. कंपनी ने बताया कि एयरपोर्ट बिजनेस अब हर तिमाही में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के EBITDA रन रेट पर पहुंच गया है.

25,000 करोड़ का राइट्स इश्यू मंजूर

कंपनी के बोर्ड ने 25,000 करोड़ रुपये के पार्टली पेड-अप राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है. इसका मकसद बैलेंस शीट को मजबूत करना और अगली ग्रोथ फेज की परियोजनाओं के लिए पूंजी जुटाना है.

क्या है कंपनी की कमेंट्री

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी का कहना है कि डिसिप्लिन्ड एक्जिक्यूशन और स्ट्रैटेजिक डायवर्सिफिकेशन के जरिए AEL भारत की अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी कंपनियों में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर कहानी का नया अध्याय है. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी के एयरपोर्ट, डाटा सेंटर और रोड बिजनेस में तेजी बनी हुई है. गूगल के साथ AI डाटा सेंटर और ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम में प्रगति से AEL भारत के टेक्नोलॉजी-ड्रिवन सस्टेनेबल भविष्य की दिशा में अग्रसर है.