Closing Bell: बाजार पर बिकवाली हावी, सेंसेक्स 500 से अधिक अंक टूटा, निफ्टी भी लाल निशान में हुआ बंद
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार पर मुनाफावसूली हावी रही. बेंचमार्क इंडेक्स सहित ज्यादातर ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट इंडेक्स में भी कमजोरी देखने को मिली है. इस दौरान निफ्टी जहां 165 अंक टूटकर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में 519 अंक की गिरावट हुई.
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली हावी रही. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी 0.64% टूटकर और सेंसेक्स 0.62% टूटकर बंद हुए. इसके अलावा सेक्टोरल मार्केट में भी भारी गिरावट का दौर जारी रहा. कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार जारी बिकवाली ने बाजार के मनोबल को कमजोर रखा.
कैसा रहा सेंसेक्स का प्रदर्शन?
सेंसेक्स की ओपनिंग गैप अप 84,000.64 अंक पर हुई. इससे पहले सोमवार को इंडेक्स 83,978.49 अंक पर बंद हुआ था. पूरा दिन बाजार में अप व डाउन ट्रेंड का रुख रहा. दिन के आखिर में यह 519.34 की गिरावट यानी 0.62% टूटकर 83,459.15 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान टाइटन में 2.28 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, पावर ग्रिड 3.13 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा & महिंद्रा और एसबीआई के शेयर हरे निशान में बंद हुए. बाकी 25 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए.

कैसा रहा निफ्टी का हाल?
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. 25,744.75 अंक पर ओपन के बाद निफ्टी ने 25,787.40 का इंट्रा डे हाई भी बनाया लेकिन दिन के आखिर में 165.70 अंक टूटकर 25,597.65 पर बंद हुआ.
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
बैंकिंग, आईटी, मेटल और ऑटो शेयरों में भारी गिरावट रही, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स ही एकमात्र सेक्टर था जो हरे निशान में बंद हुआ.
क्यों गिरा मार्केट
- FII की लगातार बिकवाली से मार्केट पर असर पड़ा. विदेशी निवेशकों ने सोमवार को ₹1,883 करोड़ के शेयर बेचे. यह 29 अक्टूबर से लगातार चौथा दिन है जब FIIs ने भारतीय इक्विटीज में बिकवाली की है.चार कारोबारी सत्रों में FIIs ने कुल ₹14,269 करोड़ की सेलिंग की है.
- ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत ,मिले. एशियाई बाजारों में भी मुनाफा वसूली देखी गई South Korea’s Kospi, Japan’s Nikkei 225 और China’s Shanghai Composite लाल निशान में रहे .वहीं US Futures भी 1% तक टूटे.कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट ने भारतीय बाजार को नीचे खींचा.
- मुनाफा वसूली का दौर-पिछले कुछ दिनों में कर कटौती और अर्निंग्स आउटलुक में सुधार की उम्मीदों से बाजार चढ़ा था. अब निवेशक मुनाफा वसूल रहे हैं.
- कमजोर तिमाही नतीजे भी कारण बने. बैंकिंग सेक्टर की अर्निंग्स स्थिर रहीं, लेकिन IT सेक्टर के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे.
- अमेरिका से कमजोर आर्थिक डेटा और फेड अधिकारियों के मिले-जुले बयानों से दिसंबर में दर कटौती की संभावना घट गई. TCS और Infosys जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में 1% तक गिरावट रही, जिसने IT इंडेक्स पर दबाव बनाया.
Latest Stories
10 रुपये से कम के इस पेनी स्टॉक पर सोमवार को रहेगी नजर, Hong Kong की कंपनी से मिला LOI; रखें रडार पर
FIIs की भारी खरीदारी! दूसरी तिमाही में 5% तक बढ़ाई इन स्मॉल-कैप स्टॉक्स में हिस्सेदारी, एक ने दिया 2371% रिटर्न
तेजी से कर्ज घटा रहीं Nestle, BEL सहित ये 5 बड़ी कंपनियां, दो-तिहाई उधारी कम; रिटर्न देने में भी आगे
