LG ला रहा साल का तीसरा सबसे बड़ा IPO, ₹11500 करोड़ जुटाने की तैयारी, इस तारीख तक हो सकती है एंट्री

दक्षिण कोरिया की दिग्गज इले‍क्‍ट्रॉनिक कंपनी LG Electronics जल्‍द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. इसके लिए कंपनी ने अपडेट ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है. इससे पहले कंपनी ने दिसंबर में दस्‍तावेज दाखिल किए थे, लेकिन बाजार की अनिश्‍चितता के चलते कंपनी ने अपना प्‍लान टाल दिया था. तो अब किस तारीख तक आएगा आईपीओ चेक करें डिटेल.

अक्‍टूबर में आएगा LG Electronics IPO Image Credit: money9

LG Electronics India IPO: भारतीय शेयर बाजार में एक और बड़ा धमाका होने वाला है. दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी LG Electronics की भारतीय शाखा अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्‍च करने जा रही है. ये इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है. कंपनी इसके ज़रिए ₹11,500 करोड़ (लगभग $1.3 बिलियन) जुटाने की तैयारी में है.

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यह IPO 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में लॉन्च होने की उम्‍मीद है. मामले से जुड़े लोगों के मुताबिक कंपनी की इस लिस्टिंग से कंपनी का कुल वैल्यूएशन लगभग 9 बिलियन डॉलर आंका गया है, हालांकि ये इसके पहले के अनुमान 15 बिलियन डॉलर से काफी कम है.

टल गया था प्‍लान, वैल्‍यूएशन भी घटाई

LG Electronics India ने सबसे पहले दिसंबर में IPO के लिए दस्तावेज़ दाखिल किए थे, जिसमें क मूल कंपनी LG Electronics को 15% हिस्सेदारी यानी 101.8 मिलियन शेयर बेचने का प्रस्ताव था. उस वक्त कंपनी को 15 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन की उम्मीद कर रही थी, लेकिन मार्च में जब इसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की मंजूरी मिली, तब बाजार की अस्थिरता के कारण यह वैल्यूएशन घटकर 10.5-11.5 बिलियन डॉलर तक आ गई और कंपनी ने IPO को टाल दिया.

अपडेटेड ड्राफ्ट किया दाखिल

अब कंपनी ने अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है और अगले हफ्ते तक फाइनल वर्जन दाखिल करने की तैयारी है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, अभी भी IPO की टाइमिंग और साइज में बदलाव हो सकता है. इस IPO की सलाहकार कंपनियों में शामिल हैं Axis Bank, और भारत में काम कर रही Morgan Stanley, JPMorgan Chase, BofA Securities और Citigroup जैसी बड़े अंतरराष्‍ट्रीय बैंक शामिल है.

यह भी पढ़ें: इस सोलर कंपनी को मिला ₹3200 करोड़ का बूस्ट, इन दो मेगा प्रोजेक्‍ट्स को मिलेगी रफ्तार, दे चुकी है 3242% का मल्‍टीबैगर रिटर्न

ये दिग्गज भी ला चुके हैं IPO

इस साल LG Electronics India का आईपीओ देश का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है. इससे पहले HDB Financial Services Ltd. और Hexaware Technologies Ltd. जैसे बड़े नाम बाज़ार में दस्तक दे चुके हैं. इस साल अब तक IPO के जरिए 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा पूंजी जुटाई जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.