Gold Rate Today: सोने-चांदी में नरमी बरकरार, जानें कितना हुआ सस्‍ता, चेक करें आपके शहर में क्‍या हैं रेट

बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. ये सिलसिला शुक्रवार, 26 सितंबर को भी जारी रहा. हालांकि बाद में सोने में थोड़ी रिकवरी देखी गई. निवेशक सोने के दाम में बरकरा उतार-चढ़ाव पर नजर बनाए हुए है. चांदी के रेट भी आज गिरे हैं.

सोने के दाम में गिरावट Image Credit: money9

Gold and Silver Rate today: बीते दो-तीन दिनों से सोने में गिरावट देखने को मिल रही है. चांदी की कीमतें भी लुढ़की हुई है. कीमती धातुओं में ये नरमी फेडरल रिजर्व की दर कटौती की संभावनाओं और डॉलर की मजबूती के चलते आई है. निवेशक अब आने वाले दिनों में होने वाली अगली रेट कटौती का इंतजार कर रहे हैं. इन्‍हीं सब अनिश्चितताओं के चलते शुक्रवार, 26 सितंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर सोना शुरुआती कारोबार में 40 रुपये गिरकर 112,589 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि बाद में इसमें सुधार देखा गया और ये 106 रुपये बढ़कर 112,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

चांदी की बात करें तो इसकी चमक भी बीते दो दिनों से फीकी है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार को चांदी भी 332 रुपये लुढ़ककर 136,724 रुपये प्रति किलाे पर पहुंच गई. अंतरराष्‍ट्रीय लेवल पर देखें तो यहां सोना बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया. स्‍पॉट गोल्‍ड आज 0.27 फीसदी बढ़त के साथ 3,744 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था.

रिटेल में क्‍या है भाव?

रिटेल लेवल पर तनिष्‍क की वेबसाइट पर 24 कैरेट गोल्‍ड के भाव 26 सितंबर को 114870 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए, जो 25 सितंबर को 115800 रुपये प्र‍ति 10 ग्राम थे. यानी शुक्रवार को यहां रेट गिरे हैं. 22 कैरेट सोना तनिष्‍क की वेबसाइट पर 105300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है, जब‍कि कल इसके रेट 106150 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. बुलियन्‍स वेबसाइट के मुताबिक रिटेल में चांदी में 120 रुपये की गिरावट दर्ज की, जिससे इसकी कीमत घटकर 136910 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

Source: Tanishq

शहरवार देखें सोने के रेट

शहर22K24K
बेंगलुरु₹1,04,905.00₹1,14,445.00
चेन्नई₹1,05,111.00₹1,14,671.00
दिल्ली₹1,05,063.00₹1,14,603.00
कोलकाता₹1,04,915.00₹1,14,455.00
मुंबई₹1,04,917.00₹1,14,457.00
पुणे₹1,04,923.00₹1,14,463.00