ट्रंप के नए टैरिफ फरमान से गिरा बाजार, सेंसेक्स 81000 से नीचे; फार्मा शेयरों का बुरा हाल, 2% से ज्यादा टूटा इंडेक्स

बीएसई पर आज सन फार्मा सबसे बड़ा लूज़र रहा, इसके बाद बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, दूसरी तरफ एलएंडटी, BEL और टाटा स्टील टॉप गेनर्स में शामिल रहे. ब्रॉडर मार्केट्स की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.21 फीसदी टूटा और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.37 फीसदी गिरा. सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा दबाव फार्मा पर देखने को मिला. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान का असर निफ्टी फार्मा इंडेक्स पर साफ दिखा और यह 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया.

बाजार गिरा. Image Credit: Canva, tv9

Stock Market Opening Bell: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. इसकी बड़ी वजह है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया ऐलान. उन्होंने कहा है कि 1 अक्टूबर 2025 से अमेरिका में आने वाले हर ब्रांडेड या पेटेंटेड फार्मा प्रोडक्ट पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 198 अंकों की गिरावट के साथ 80,982 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 73 अंक गिरकर 24,816 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा और IT शेयरों में भयंकर बिकवाली देखने को मिली.

निफ्टी फार्मा और फार्मा शेयरों का हाल

शेयर/इंडेक्सओपनहाईलोपिछला बंदएलटीपी (LTP)बदलाव (Chng)% बदलाव (%Chng)
निफ्टी फार्मा21,623.9521,658.9521,445.5021,977.7021,501.35-476.35-2.17%
ऑरोफार्मा (AUROPHARMA)1,080.501,100.301,080.101,097.001,087.20-9.80-0.89%
डॉ. रेड्डी (DRREDDY)1,250.001,265.301,246.201,275.201,260.80-14.40-1.13%
एबॉट इंडिया (ABBOTINDIA)30,195.0030,195.0029,770.0030,195.0029,855.00-340.00-1.13%
लुपिन (LUPIN)1,930.501,952.801,930.501,963.501,940.70-22.80-1.16%
ग्लेनमार्क (GLENMARK)2,012.002,012.001,984.602,030.702,007.20-23.50-1.16%
टॉरंट फार्मा (TORNTPHARM)3,510.003,528.003,483.103,531.603,488.90-42.70-1.21%
अल्केम (ALKEM)5,480.005,492.005,401.005,508.405,433.00-75.00-1.36%
जेबी केम (JBCHEPHARM)1,655.001,662.401,645.701,669.401,646.00-23.40-1.40%
मैनकाइंड (MANKIND)2,500.002,514.002,485.902,526.202,487.00-39.20-1.55%
सिप्ला (CIPLA)1,495.601,503.401,478.901,509.701,483.80-25.90-1.72%
जायडस लाइफ (ZYDUSLIFE)996.201,015.20996.201,019.25998.60-20.65-2.03%
ग्रेन्यूल्स (GRANULES)525.00525.60518.35530.15518.85-11.30-2.13%
लॉरस लैब्स (LAURUSLABS)880.30886.55873.30896.35875.45-20.90-2.33%
आईपीसीए लैब्स (IPCALAB)1,353.801,353.801,350.101,350.501,316.10-34.40-2.55%
अजंता फार्मा (AJANTPHARM)2,455.002,470.002,420.502,489.402,425.20-64.20-2.58%
डिविस लैब्स (DIVISLAB)5,824.005,824.005,698.505,897.005,737.00-160.00-2.71%
बायोकॉन (BIOCON)349.00350.00342.85355.95345.70-10.25-2.88%
ग्लैंड (GLAND)1,900.001,920.001,880.001,972.801,906.40-66.40-3.37%
सन फार्मा (SUNPHARMA)1,585.001,585.001,548.001,627.401,572.30-55.10-3.39%
नैटोको फार्मा (NATCOPHARM)824.95835.00811.60842.30812.45-29.85-3.54%
सोर्स-NSE, समय-9:23

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर (Symbol)ओपनहाईलोपिछला बंदएलटीपी (LTP)% बदलाव (%Chng)
एलएंडटी (LT)3,664.003,704.003,661.003,644.403,698.10+1.47%
टाटा मोटर्स (TATAMOTORS)666.00668.90662.35664.30668.50+0.63%
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSWSTEEL)1,155.001,163.201,151.501,148.501,155.40+0.60%
आयशर मोटर्स (EICHERMOT)6,980.007,025.006,965.506,986.007,025.00+0.56%
टाइटन (TITAN)3,387.703,389.403,303.103,378.503,386.70+0.24%
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

प्रतीक (SYMBOL)खुला (OPEN)उच्च (HIGH)निम्न (LOW)पिछले बंद (PREV. CLOSE)LTPपरिवर्तन % (CHNG %)
CIPLA1,485.001,585.001,478.001,527.401,483.50-3.40
INFY1,475.001,478.701,460.101,484.801,464.70-1.36
ASIANPAINT2,397.502,400.002,386.102,404.002,372.10-1.33
WIPRO241.45241.55238.69242.00238.97-1.25
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

हैंग सेंग छोड़ सभी एशियाई बाजार गिरे ( 9:05 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 53 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में 193 अंकों की बिकवाली रही थी.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी 6 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 441 अंकों की भारी गिरावट रही थी.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में 2.49 फीसदी की गिरावट रही थी.

इसे भी पढ़ें- कमाई का खजाना है ये सोलर स्टॉक! 52 वीक लो 183% चढ़ा शेयर, अब मिला 2 नए ऑर्डर

बुधवार को बाजार में रही बिकवाली

शेयर बाजार में 25 सितंबर को गिरावट रही थी है. सेंसेक्स 556 अंक गिरकर 81,160 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 166 अंकों की गिरावट के साथ 24,891 के लेवल पर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और 4 में तेजी नजर आई थी. आज ऑटो, IT, रियल्टी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी.

इसे भी पढ़ें- रॉकेट मोड ऑन; ₹30 से कम का स्टॉक, 79 करोड़ शेयर्स की लिस्टिंग बनेगा गेमचेंजर! दनादन चढ़ रहा भाव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.