पॉलिमर और सोलर एनर्जी में दमखम रखने वाली कंपनी ला रही IPO, प्राइस बैंड तय; जानें कब मिलेगा दांव लगाने का मौका
मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज लिमिटेड अपना IPO ला रही है. कंपनी ने 23.52 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए 76-81 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह IPO 26 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. Manas Polymers IPO पूरी तरह से नया इश्यू है और इसके शेयर NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.

Manas Polymers IPO: मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज लिमिटेड अपना IPO लाने जा रही है. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसने 23.52 करोड़ रुपये के IPO के लिए प्राइस बैंड 76-81 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जो 26 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस IPO का सब्सक्रिप्शन 30 सितंबर को बंद होगा. Manas Polymers IPO पूरी तरह से 29.04 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके शेयर NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. इस IPO का अलॉटमेंट 1 अक्टूबर को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 6 अक्टूबर 2025 को है.
कंपनी बढ़ाएगी क्षमता
इस इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के लिए पूंजीगत व्यय को पूरा करने, अचल संपत्तियों की खरीद और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि यह IPO हमें अपनी रणनीतिक विकास योजनाओं को गति देने में सक्षम बनाएगा, विशेष रूप से हमारी सौर ऊर्जा क्षमता को 1 मेगावाट से बढ़ाकर 5 मेगावाट करने में.
इन क्षेत्रों में काम करती है कंपनी
मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विनीत भदौरिया ने कहा, “जुटाई गई पूंजी न केवल हमारे विस्तार को बढ़ावा देगी, बल्कि पॉलिमर और रिन्यूएबल एनर्जी दोनों क्षेत्रों में एक अग्रणी कंपनी के रूप में हमारी स्थिति को भी मजबूत करेगी.” जनवरी 2024 में बनी, मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज़ प्रीमियम फूड-ग्रेड PET प्रीफॉर्म, बोतलें, जार और कैप बनाती है.
कंपनी एक स्वतंत्र पावर प्रोड्यूसर के रूप में रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन और वितरण में भी शामिल है. इस IPO के लिए Expert Global Consultants एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि पूर्वा शेयर रजिस्ट्री (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड IPO के लिए रजिस्ट्रार है.
कितना है लॉट साइज
Manas Polymers IPO का लॉट साइज 1600 शेयर तय किया गया है. हालांकि रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 3200 शेयरों की बोली लगानी होगी. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 2,59,200 रुपये की जरूरत होगी. वहीं HNI निवेशकों के लिए 3 लॉट (4800 शेयर) तय किया गया है. इसके लिए उन्हें 3,88,800 रुपये की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Jain Resource Recycling vs BMW Ventures IPO: एक की GMP धड़ाम तो दूसरे ने पकड़ी रफ्तार, जानें कितना हुआ सब्सक्राइब
Latest Stories

टेलीकॉम इन्फ्रा कंपनी ला रही IPO, Jio-Airtel और भारत सरकार भी क्लाइंट, Choice ने कहा–’सब्सक्राइब’

Jain Resource Recycling vs BMW Ventures IPO: एक की GMP धड़ाम तो दूसरे ने पकड़ी रफ्तार, जानें कितना हुआ सब्सक्राइब

Anand Rathi, Seshaasai समेत चारों IPO पर निवेशकों की लगी लंबी कतार, आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन में बना रिकॉर्ड
