नवरात्र में Maruti Suzuki की रिटेल सेल 75000 यूनिट्स पार, हर रोज हो रही 18000 कारों की बुकिंग
Maruti Suzuki India ने नवरात्र के शुरू होते ही रिटेल सेल्स में रिकॉर्ड बना दिया है. कंपनी ने नवरात्र की शुरुआत से अब तक 75,000 कारें बेच दी हैं. इसके साथ ही हर रोज 18 हजार कारों की बुकिंग हो रही है. कंपनी का कहना है कि GST 2.0 रेट कट और फेस्टिव डिमांड के चलते ने बुकिंग में तेजी आई है.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने नवरात्र की शुरुआत से अब तक 75,000 यूनिट्स की रिटेल सेल्स दर्ज की है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का दावा है कि गुरुवार को दिन खत्म होने तक यह आंकड़ा 80,000 यूनिट्स तक पहुंच सकता है, जिससे फेस्टिव सीजन की मांग का अंदाजा लगाया जा सकता है.
इनक्वायरी दोगुनी, रोजाना 18,000 बुकिंग
कंपनी को इस समय रोजाना लगभग 80,000 इनक्वायरी मिल रही हैं, जो सामान्य दिनों के 40,000-45,000 के आंकड़े से लगभग दोगुनी हैं. इसके साथ ही रोजाना औसतन 18,000 नई बुकिंग हो रही हैं, जो ग्राहकों की उत्सुकता और फेस्टिव मूड को दर्शाता है.
छोटे शहरों में भी जोरदार डिमांड
फेस्टिव सीजन में खासकर एंट्री-लेवल और स्मॉल कार सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ देखी जा रही है. ऑल-इंडिया बुकिंग में 50% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि टॉप-100 शहरों के बाहर बुकिंग ग्रोथ 100% तक पहुंच गई है. यह ट्रेंड छोटे शहरों और कस्बों में कारों की बढ़ती लोकप्रियता को दिखाता है.
कुछ वेरिएंट्स में वेटिंग पीरियड
रिपोर्ट में कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव पार्थो बनर्जी ने बताया कि कुछ मॉडल्स जैसे Brezza, Dzire और Baleno के कुछ वेरिएंट्स की डिमांड इतनी ज्यादा है कि अगले 4-5 दिनों में वेटिंग पीरियड शुरू हो सकता है. ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे समय पर फाइनेंसिंग और डिलीवरी पूरी करें.
GST 2.0 ने बढ़ाई डिमांड
कंपनी का कहना है कि इस सप्ताह की शुरुआत में सोमवार से लागू किए गए GST 2.0 रेट कट ने कार मार्केट को बड़ा बूस्ट दिया है. अब मारुति सुजुकी की ज्यादातर कारें 18% GST के दायरे में आ गई हैं. इसके साथ ही कंपनी की तरफ से फेस्टिव डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. दोनों वजहों से कारों की डिमांड बढ़ी है. बनर्जी का कहना है कि “कस्टमर लंबे समय से इस रेट कट का इंतजार कर रहे थे. यह अपग्रेड करने का गोल्डन अपॉर्च्युनिटी है.”
फेस्टिव सीजन में पॉजिटिव ट्रेंड
मारुति सुजुकी के लिए यह फेस्टिव सीजन बेहद अहम साबित हो सकता है, क्योंकि कंपनी इनक्वायरी और बुकिंग में ऐतिहासिक उछाल देख रही है. विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर यह ट्रेंड जारी रहा तो कंपनी की सेल्स फेस्टिव सीजन में नए रिकॉर्ड तक जा सकती हैं.
Latest Stories

6 एयरबैग वाली Maruti Invicto ने साबित किया दम, Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टार रेटिंग

कार मालिकों के लिए रामबाण इलाज, सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा चूहों से छुटकारा; जानें पूरा प्रोसेस

डबल धमाका! GST कटौती और फेस्टिव ऑफर दे रही Mahindra, इस धांसू SUV पर ₹2.56 लाख तक डिस्काउंट
