डबल धमाका! GST कटौती और फेस्टिव ऑफर दे रही Mahindra, इस धांसू SUV पर ₹2.56 लाख तक डिस्काउंट

Mahindra SUV पर इस फेस्टिव सीजन में डबल फायदा मिल रहा है . 22 सितंबर से लागू GST कटौती और कंपनी के आकर्षक ऑफर्स की वजह से ग्राहकों को XUV 3XO, Bolero Neo, Thar, XUV700 और Scorpio N जैसे मॉडलों पर 2.56 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. बोलेरो नियो पर सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है, जिसमें GST कटौती और फेस्टिव ऑफर शामिल हैं.

बोलेरो नियो डिस्काउंट Image Credit: Mahindra

Mahindra SUV discount: इस त्योहारों के मौसम में भारतीय पेसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कई कंपनियां छूट और दमदार ऑफर्स की पेशकश कर रही हैं. महिंद्रा भी इसमें शामिल होकर त्योहारी सीजन में अपनी SUV पर भारी छूट और ऑफर्स की घोषणा कर रही है, जो GST की कीमतों में कटौती के साथ उपलब्ध हैं. 22 सितंबर से लागू GST कटौती के बाद, वाहन निर्माता कंपनियों ने विभिन्न सेगमेंट में अपने-अपने प्रोडक्ट की कीमतों में कमी की घोषणा पहले ही कर दी है. इसके साथ ही, वाहन निर्माताओं ने त्योहारी सीजन के ऑफर और छूट की भी घोषणा की है, जिससे उपभोक्ताओं के लिए यह सौदा और भी आकर्षक हो गया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि महिंद्रा की किन-किन गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

मिल रहा 2.56 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

महिंद्रा देश में अपनी SUV पर 2.56 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. XUV 3XO, थार, थार रॉक्स, बोलेरो नियो, XUV700 जैसे मॉडल बेचने वाली इस SUV निर्माता कंपनी ने GST कीमत कटौती और त्योहारी सीजन के लाभों के साथ छूट और ऑफर्स की घोषणा की है.

त्योहारी सीजन साल का सबसे खुशहाल समय माना जाता है, जब सभी वाहन निर्माता अपनी बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज करते हैं. इस साल, GST रेट में कटौती ने बाजार की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है. पिछले कुछ वर्षों से दबाव में चल रही वाहन निर्माता कंपनियों को अब बिक्री में तेजी की उम्मीद है.

बोलेरो नियो पर सबसे ज्यादा फायदा

महिंद्रा बोलेरो नियो पर सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है. बोलेरो नियो पर कुल 2.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की छूट है, जिसमें 1.27 लाख रुपये की GST कटौती और 1.29 लाख रुपये के फेस्टिव सीजन ऑफर शामिल हैं. XUV 3XO सब-कॉम्पैक्ट SUV पर दूसरा सबसे बड़ा फायदा 2.46 लाख रुपये का है, जिसमें 1.56 लाख रुपये की GST कटौती और 90,000 रुपये का त्योहारी डिस्काउंट शामिल है. अन्य मॉडलों में, XUV700 और स्कॉर्पियो N पर भी कुल 2 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा मिल रहा है.

मॉडलजीएसटी कटौती के बाद शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम)जीएसटी कटौतीफेस्टिवल बेनिफिटकुल फायदा
XUV 3XO7.28 लाख रुपये 1.56 लाख रुपये 90,000 रुपये 2.46 लाख रुपये
Bolero Neo8.79 लाख रुपये 1.27 लाख रुपये 1.29 लाख रुपये 2.56 लाख रुपये
Thar10.32 लाख रुपये 1.35 लाख रुपये 20,000 रुपये 1.55 लाख रुपये
Thar Roxx12.25 लाख रुपये 1.33 लाख रुपये 20,000 रुपये 1.53 लाख रुपये
Scorpio Classic12.98 लाख रुपये 1.01 लाख रुपये 95,000 रुपये 1.96 लाख रुपये
XUV70013.19 लाख रुपये 1.43 लाख रुपये 81,000 रुपये 2.24 लाख रुपये
Scorpio N13.20 लाख रुपये 1.45 लाख रुपये 71,000 रुपये 2.15 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: कार में क्यों जरूरी है डंडा? इमरजेंसी में कर सकता है कई काम; जानें इसके जबरदस्त फायदे