भारत में लॉन्च हुई लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV Volvo EX30, दमदार परफॉर्मेंस और सेफ्टी फीचर्स से लैस; जानें कीमत

स्वीडिश लग्जरी कार निर्माता वोल्वो कार इंडिया ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV EX30 लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपये तय की है. हालांकि, कंपनी ने एक खास ऑफर भी पेश किया है जिसके तहत 19 अक्टूबर से पहले प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को कार कम कीमत पर मिलेगी. जानें डिटेल.

Volvo EX30 लॉन्च Image Credit: @volvocars/money9live

Volvo EX30 Launched in India: स्वीडिश लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Volvo Car India ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV EX30 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपये रखी है. वहीं, त्योहारों पर ग्राहकों को एक खास ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर कोई ग्राहक 19 अक्टूबर 2025 से पहले प्री-बुकिंग करता है, तो उसे यह कार सिर्फ 39.99 लाख रुपये की कीमत पर मिलेगी. कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि इस इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.

क्या दे रही है कंपनी?

EX30, वोल्वो की भारत में पेश की गई तीसरी इलेक्ट्रिक कार है. इससे पहले कंपनी ने XC40 रिचार्ज और C40 रिचार्ज लॉन्च की थी. खास बात यह है कि नई EX30 का असेंबलिंग बेंगलुरु के होसकोटे प्लांट में किया जाएगा. इससे न केवल कार की कीमत प्रतिस्पर्धी बनी रहेगी बल्कि ग्राहकों को जल्दी डिलीवरी भी मिल सकेगी. इसके साथ ही कंपनी एक पैकेज भी ऑफर कर रही है, जिसमें तीन साल की वारंटी, सर्विस और रोडसाइड असिस्टेंस, पांच साल की कनेक्टेड सर्विसेज, वॉल बॉक्स चार्जर और आठ साल की बैटरी वारंटी शामिल हैं.

कार में क्या मिलेगी?

परफॉर्मेंस की बात करें तो EX30 को फिलहाल सिंगल मोटर एक्सटेंडेड रेंज वर्जन में लॉन्च किया गया है. इसमें 272hp की पावर और 343Nm का टॉर्क मिलता है. SUV में 69kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 480 किलोमीटर (WLTP सर्टिफाइड) तक की रेंज देती है. यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 5.3 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे पर सीमित है. शहर की सड़कों पर इसे चुस्त और आसान ड्राइविंग के लिए डिजाइन किया गया है, जबकि हाईवे पर भी यह बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है. इसमें दिया गया वन-पैडल ड्राइविंग फीचर ट्रैफिक वाली ड्राइविंग को बेहद आसान बना देता है.

सेफ्टी से कोई समझौता नहीं

वोल्वो हमेशा से अपनी सुरक्षा के लिए जानी जाती है और EX30 में भी यही परंपरा कायम रखी गई है. इस SUV को यूरो NCAP की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, Safe Space Technology, लेन कीपिंग असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, इंटरसेक्शन ऑटो ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

कैसा है इंटीरियर?

इंटीरियर की बात करें तो यहां सस्टेनेबिलिटी पर खास ध्यान दिया गया है. सीटों और केबिन पैनल्स को रीसाइकल्ड डेनिम, PET बोतलें, एल्युमिनियम और PVC पाइप्स से बनाया गया है. फीचर्स की लिस्ट भी काफी लंबी है, जिसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन (गूगल बिल्ट-इन और 5G सपोर्ट के साथ), OTA अपडेट्स, वायरलेस चार्जिंग, 1040W हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग थीम्स और डिजिटल की फंक्शन शामिल हैं.

कौन है ग्राहक और कॉम्पटीटर?

भारत में EX30 को कंपनी ने C40 रिचार्ज से नीचे पोजिशन किया है. इसे मुख्य रूप से यंग ग्राहकों और पहली बार लग्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए लॉन्च किया गया है. भारतीय बाजार में इसके प्रमुख प्रतिद्वंदी होंगे Hyundai Ioniq 5, Kia EV6 और BMW iX1. कुल मिलाकर, वोल्वो EX30 को किफायती लग्जरी EV के तौर पर पेश किया गया है, जिसमें दमदार परफॉर्मेंस, एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स, हाई-टेक इंटीरियर और प्रीमियम डिजाइन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- इतनी सस्ती हो जाएगी आपकी पसंदीदा Hunter 350, अब Flipkart पर, घर बैठे करें खरीदारी, शोरूम की लाइन खत्म