हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया नया डेस्टिनी 110, मात्र 72,000 रुपये है शुरूआती कीमत; जानें फीचर्स
हीरो मोटोकॉर्प ने नया डेस्टिनी 110 लॉन्च किया. VX कैस्ट ड्रम की कीमत 72000 रुपये और ZX कैस्ट डिस्क की कीमत 79000 रुपये से शुरू होती है. इसमें 110cc का रिफाइंड इंजन, 56.2 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज, मजबूत मेटल बॉडी और लंबी सीट जैसी विशेषताएं हैं.

Hero Motocorp Destini 110: हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को नया डेस्टिनी 110 लॉन्च किया. इस नए स्कूटर की कीमत VX कैस्ट ड्रम वर्जन के लिए 72000 रुपये और ZX कैस्ट डिस्क वर्जन के लिए 79000 रुपये से शुरू होगी. नया डेस्टिनी 110 रेट्रो लुक और उच्च माइलेज के साथ आता है. इसकी बिक्री चरणबद्ध तरीके से हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप्स में शुरू होगी. 110cc का यह स्कूटर मजबूत मेटल बॉडी और लंबी सीट के साथ डेली यूज के लिए सही है. कंपनी का कहना है कि यह लॉन्च स्कूटर सेगमेंट में हीरो की लीडरशिप को और मजबूत करेगा और युवाओं व परिवारों के लिए भरोसेमंद विकल्प पेश करेगा.
रेट्रो डिजाइन
डेस्टिनी 110 में बोल्ड नीओ रेट्रो डिजाइन है. इसमें प्रीमियम क्रोम एक्सेंट, पावरफुल प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप और एच शेप एलईडी टेल लैंप शामिल हैं. इस डिजाइन के कारण स्कूटर आकर्षक और स्टाइलिश दिखता है. यह हर उम्र के राइडर्स के लिए आकर्षक विकल्प है.
परफॉर्मेंस और माइलेज
नए डेस्टिनी 110 में 110cc का रिफाइंड इंजन दिया गया है. यह सेगमेंट में सबसे अधिक माइलेज 56.2 किलोमीटर प्रति लीटर प्रदान करता है. रोजाना कम्यूटिंग और लंबी दूरी दोनों के लिए यह स्कूटर पर्याप्त शक्तिशाली औरफ्यूल एफिशिएंट है.
मजबूती और टिकाऊपन
डेस्टिनी 110 को तीन बड़े मेटल बॉडी पैनल्स के साथ इंजीनियर किया गया है. यह मजबूत और टिकाऊ है और रोजमर्रा की सवारी और हल्के लोड के लिए सही है. स्कूटर की बॉडी लंबे समय तक स्टेबिलिटी और सेफ्टी सुनिश्चित करती है.
सीट और अन्य सुविधाएं
इसमें 785 मिमी लंबी सीट है जो सेगमेंट में सबसे लंबी है. स्कूटर में 12 इंच के बड़े टायर्स और चौड़ा प्लेटफॉर्म है. इसके अलावा, फ्रंट ग्लव बॉक्स में जरूरी सामान रखने की सुविधा भी दी गई है. यह लंबी यात्राओं और दैनिक उपयोग के लिए आरामदायक है.
ये भी पढ़ें- कार सर्विस के समय फ्री में करवाएं ये 10 चेकअप, कभी खराब नहीं होगी आपकी गाड़ी की परफॉर्मेंस
दमदार फ्रंड डिस्क ब्रेक
डेस्टिनी 110 में 190 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक है. यह सटीक और भरोसेमंद ब्रेकिंग सुनिश्चित करता है. ब्रेकिंग सिस्टम सुरक्षित और राइडर्स के लिए आसान कंट्रोल प्रदान करता है. नया डेस्टिनी 110 पांच एक्सक्लूसिव रंगों में उपलब्ध है. VX कैस्ट ड्रम में एटरनल व्हाइट, मैट स्टील ग्रे और नेक्सस ब्लू उपलब्ध हैं. ZX कैस्ट डिस्क वर्जन में एक्वा ग्रे, नेक्सस ब्लू और ग्रूवी रेड कलर विकल्प हैं.
Latest Stories

कार सर्विस के समय फ्री में करवाएं ये 10 चेकअप, कभी खराब नहीं होगी आपकी गाड़ी की परफॉर्मेंस

ओला इलेक्ट्रिक ने Muhurat महोत्सव किया लॉन्च, S1 X और Roadster X+ की शुरूआती कीमत ₹49,999

नवरात्रि- GST छूट का कार सेल पर दिखा असर, Maruti और Hyundai ने बनाया नया रिकॉर्ड; बुकिंग में 50% की बढ़ोतरी
