कार सर्विस के समय फ्री में करवाएं ये 10 चेकअप, कभी खराब नहीं होगी आपकी गाड़ी की परफॉर्मेंस
Free Car Checkup: सर्विस सेंटर में कई ऐसे छोटे-छोटे काम होते हैं जो अक्सर फ्री में हो जाते हैं, लेकिन इन्हें नजरअंदाज करने से बाद में बड़ी दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कार मालिकों को सर्विस के समय कुछ जरूरी चेकअप और एडजस्टमेंट पर खास ध्यान देना चाहिए.

Free Car Checkup: अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार वर्षों तक बिना किसी बड़ी परेशानी के बेहतर परफॉर्मेंस देती रहे, तो सिर्फ ऑयल बदलवाना या बेसिक सर्विसिंग कराना ही काफी नहीं है. सर्विस सेंटर में कई ऐसे छोटे-छोटे काम होते हैं जो अक्सर फ्री में हो जाते हैं, लेकिन इन्हें नजरअंदाज करने से बाद में बड़ी दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कार मालिकों को सर्विस के समय कुछ जरूरी चेकअप और एडजस्टमेंट पर खास ध्यान देना चाहिए. ये काम भले मामूली लगें, लेकिन सुरक्षा और ड्राइविंग कम्फर्ट दोनों के लिए अहम हैं.
ब्रेक पैड्स
सबसे पहले बात ब्रेक क्लीनिंग की करें. ब्रेक पैड्स और डिस्क पर जमी धूल-मिट्टी को साफ कराना बेहद जरूरी है, ताकि ब्रेकिंग स्मूद बनी रहे. इसके साथ ही सस्पेंशन सिस्टम की जांच होनी चाहिए, जिससे किसी तरह की लीक, ढीले पार्ट्स या खराब शॉकर की समस्या समय रहते पकड़ में आ जाए. कार की अंडरबॉडी में लगे नट-बोल्ट भी समय के साथ ढीले हो सकते हैं, इन्हें सर्विस के दौरान टाइट कराना आपकी सुरक्षा के लिए अहम है.
टायर रोटेशन
टायर रोटेशन एक और ऐसा काम है, जिसे लोग अक्सर भूल जाते हैं. इससे टायर समान रूप से घिसते हैं और उनकी उम्र बढ़ती है.
एयर फिल्टर
एयर फिल्टर, केबिन फिल्टर और फ्यूल फिल्टर को भी कम से कम अच्छी तरह साफ कराना चाहिए, अगर रिप्लेसमेंट की जरूरत न हो. इसी तरह बंपर, मड फ्लैप्स और फेंडर लाइनिंग की एडजस्टमेंट भी सर्विस में जरूर कराएं, क्योंकि ये अक्सर ढीले हो जाते हैं.
हेडलाइट और फॉग लाइट का एंगल
रात में ड्राइविंग के दौरान साफ विजन के लिए हेडलाइट और फॉग लाइट का सही एंगल पर होना बहुत जरूरी है. बैटरी की वोल्टेज और टर्मिनल की सफाई भी अनदेखी नहीं करनी चाहिए. वहीं दरवाजों, डिक्की और बोनट के लॉक व हिंज को ल्यूब्रिकेशन कराने से वे आसानी से और लंबे समय तक सही चलते हैं.
आजकल कई सर्विस सेंटर OBD स्कैनिंग भी मुफ्त में करते हैं. इससे ECU में मौजूद किसी भी फॉल्ट कोड का पता चल जाता है और समस्या समय रहते ठीक हो जाती है.
सर्विस एडवाइजर से करें ये बात
अगली बार जब भी आप अपनी कार सर्विस के लिए ले जाएं, तो सर्विस एडवाइजर को स्पष्ट रूप से बता दें कि ये सभी चेकअप और एडजस्टमेंट आप फ्री सर्विस पैकेज में कराना चाहते हैं. ध्यान रखें, छोटी-छोटी सावधानियां आपकी कार की लाइफ और आपकी सुरक्षा दोनों को कई गुना बढ़ा सकती हैं.
Latest Stories

हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया नया डेस्टिनी 110, मात्र 72,000 रुपये है शुरूआती कीमत; जानें फीचर्स

ओला इलेक्ट्रिक ने Muhurat महोत्सव किया लॉन्च, S1 X और Roadster X+ की शुरूआती कीमत ₹49,999

नवरात्रि- GST छूट का कार सेल पर दिखा असर, Maruti और Hyundai ने बनाया नया रिकॉर्ड; बुकिंग में 50% की बढ़ोतरी
