Closing Bell: लगातार तीसरे दिन टूटा मार्केट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद, ऑटो इंडेक्स चमका

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज एक और निराशाजनक दिन रहा, क्योंकि दोनों प्रमुख इंडेक्स फ्लैट बंद हुए, एच-1बी शुल्क वृद्धि और चुनिंदा दिग्गज बैंकों के शेयरों में गिरावट को लेकर चिंताओं के बीच टेक शेयरों में दबाव जारी रहा. सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई.

शेयर मार्केट क्लोजिंग. Image Credit: Tv9

Closing Bell: मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा. दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर से उबरकर तेजी में आ गए. एच-1बी वीजा की लागत में भारी बढ़ोतरी से निवेशकों का सेंटीमेंट प्रभावित हुआ है. भारतीय शेयर बाजार 23 सितंबर को गिरावट के साथ बंद हुआ.

प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई. एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि को लेकर चिंता और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर अनिश्चितता के चलते मार्केट का सेंटीमेंट प्रभावित नजर आया. हालांकि, जीएसटी सुधारों, सामान्य मानसून और ब्याज दरों में कटौती के बीच अनुकूल विकास-मुद्रास्फीति की उम्मीदों ने बाजारों की गिरावट को सीमित रखा.

सेंसेक्स 58 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 82,102.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 33 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 25,169.50 पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट का प्रदर्शन कमजोर रहा और बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.29 फीसदी और 0.35 फीसदी टूट गए.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी लाइफ और ग्रासिम में गिरावट दर्ज की गई.

निफ्टी-50 टॉप गेनर्स

शेयरउछाल (%)
इंडसइंड बैंक2.82
एक्सिस बैंक2.24
बजाज फाइनेंस1.93
जेएसडब्ल्यू स्टील1.87
मारुति सुजुकी1.69

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल स्तर पर ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंक में 0.5 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि एफएमसीजी, मीडिया, आईटी और रियल्टी में 0.5-1% की गिरावट दर्ज की गई.

1 लाख करोड़ डूबे

बीएसई लिस्टेड फर्मों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 465 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक होकर 464 लाख करोड़ रुपये से नीचे रहा, जिससे निवेशकों को एक ही सत्र में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ.

निफ्टी 50 इंडेक्स में सबसे अधिक गिरावट वाले शेयर

निफ्टी 50 इंडेक्स में 31 शेयर नुकसान में रहे, जिनमें टेक महिंद्रा (2.16 प्रतिशत की गिरावट), ट्रेंट (2.11 प्रतिशत की गिरावट) और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (2 प्रतिशत की गिरावट) सबसे ज़्यादा गिरावट वाले शेयर रहे.

यह भी पढ़ें: GST 2.0 और डिस्काउंट से झूम उठा निफ्टी ऑटो इंडेक्स, मारुति, आयशर मोटर्स समेत इन कंपनियों के शेयरों में उछाल