52वीक लो से 33% ऊपर पहुंचा स्टॉक, बिकवाली में भी 14% की रैली; NSE लिस्टिंग और FIIs दिलचस्पी से बढ़ी चमक
इस कंपनी के शेयरों में मंगलवार, 23 सितंबर को करीब 14 फीसदी की तेजी आई और स्टॉक 54.40 रुपये तक पहुंच गया. NSE पर “TIGERLOGS” सिंबल के साथ लिस्टिंग, FIIs की बढ़ती हिस्सेदारी और तगड़े तिमाही नतीजों से कंपनी के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है. देखें डिटेल.

Tiger Logistics Share Rally: मंगलवार, 23 सितंबर को Tiger Logistics (India) Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी का स्टॉक करीब 14 फीसदी तक उछलकर 54.40 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 46.31 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान शेयर ने 54.40 रुपये का दिन का उच्चतम स्तर और 46.37 का न्यूनतम स्तर छुआ. कंपनी का 52-वीक हाई 80.44 रुपये और लो 39.10 रुपये दर्ज किया गया है. इस तेजी ने एक बार फिर निवेशकों का ध्यान इस स्टॉक की ओर खींचा है.
NSE लिस्टिंग का सहारा
हाल ही में कंपनी ने एक और बड़ा कदम उठाया है. Tiger Logistics ने अपने 10.57 करोड़ इक्विटी शेयर NSE पर “TIGERLOGS” सिंबल के तहत लिस्ट कराए हैं. यह कंपनी की ग्रोथ स्ट्रेटेजी का हिस्सा है, जिससे उसका उद्देश्य मार्केट में अपनी विजिबिलिटी बढ़ाना, ट्रेडिंग लिक्विडिटी को बेहतर बनाना और ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को आकर्षित करना है. NSE लिस्टिंग से कंपनी के ब्रांड की मौजूदगी और मजबूत होगी और लॉन्ग टर्म में शेयरधारकों के लिए मूल्यवर्धन होगा.
FIIs ने भी बढ़ाई दिलचस्पी
निवेशकों की रुचि भी इस स्टॉक में लगातार बढ़ रही है. जून 2025 में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 11.62 फीसदी कर ली है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी पहली बार कंपनी में एंट्री लेते हुए 0.19 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. मार्केट कैप की बात करें तो फिलहाल कंपनी का मूल्यांकन 490 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

कैसी रही वित्तीय स्थिति?
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने Q1FY26 में शानदार नतीजे पेश किए हैं. इस दौरान कंपनी की नेट सेल्स 102.52 करोड़ रुपये रही, जबकि नेट प्रॉफिट बढ़कर 4.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वार्षिक आधार पर भी कंपनी ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. FY25 में नेट सेल्स 536.31 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के मुकाबले 123.2 फीसदी ज्यादा है. वहीं, नेट प्रॉफिट 108.4 फीसदी बढ़कर 27.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ये आंकड़े बताते हैं कि कंपनी लगातार मजबूत होती जा रही है और आने वाले समय में भी इसका प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है.
कैसा है शेयरों का हाल?
शेयर अपने 52-वीक लो से करीब 33 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. लंबी अवधि में देखें तो यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. पिछले 1 महीने में इसमें 14.76 फीसदी की तेजी दिखी है. हालांकि, पिछले कुछ समय से स्टॉक में गिरावट दिख रही है. पिछले 1 साल में इसने 20.72 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि, कंपनी ने 3 साल में 124 फीसदी और 5 साल में 1,333 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- ₹225 करोड़ की डील का सहारा, गिरते बाजार में भी 5% तक चढ़ा ये स्टॉक; 5 साल में 3000% से ज्यादा का रिटर्न
क्या है कंपनी का काम?
Tiger Logistics (India) Limited, जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है, भारत की जानी-मानी अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स और सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है. कंपनी हवाई और समुद्री मार्ग से फ्रेट फॉरवर्डिंग, डिफेंस और प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्टेशन और कस्टम क्लीयरेंस जैसी सेवाएं देती है. साल 2023 में कंपनी ने अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म “FreightJar” लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य SMEs और MSMEs को प्रतिस्पर्धी फ्रेट रेट्स और आसान बुकिंग की सुविधा देना है. कंपनी की स्थापना साल 2000 में हुई थी और 24 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली यह कंपनी ऑटोमोबाइल, रिन्यूएबल एनर्जी और फार्मास्युटिकल जैसे कई क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देती है.
ये भी पढ़ें- स्टॉक में आई इतनी तेजी, अरबपति क्लब में पहुंच गए कंपनी के मालिक; आप भी कमा सकते हैं 25% मुनाफा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

₹225 करोड़ की डील का सहारा, गिरते बाजार में भी 5% तक चढ़ा ये स्टॉक; 5 साल में 3000% से ज्यादा का रिटर्न

Closing Bell: लगातार तीसरे दिन टूटा मार्केट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद, ऑटो इंडेक्स चमका

स्टॉक में आई इतनी तेजी, अरबपति क्लब में पहुंच गए कंपनी के मालिक; आप भी कमा सकते हैं 25% मुनाफा
