उज्ज्वला योजना के तहत दिए जायेंगे 25 लाख नए LPG कनेक्शन, जानें किसे मिलेगा फायदा, कौन से डाक्यूमेंट हैं जरुरी
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 25 लाख अतिरिक्त मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने को मंजूरी दे दी है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बताया है कि इन कनेक्शनों के होने के बाद इस योजना के कुल कनेक्शनों की संख्या 10.58 करोड़ हो जाएंगे. सरकार ने इसके लिए कुल 676 करोड़ के फंड को मंजूरी दे दी है.

नवरात्रि के मौके पर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 25 लाख अतिरिक्त मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने को मंजूरी दे दी है. सरकार इसके लिए कुल 676 करोड़ रुपये खर्च करेगी. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि नए विस्तार के बाद उज्ज्वला कनेक्शन की संख्या बढ़कर 10.58 करोड़ हो जाएगी. 512.5 करोड़ रुपये 25 लाख डिपॉजिट-फ्री कनेक्शन के लिए, 160 करोड़ रुपये लक्षित सब्सिडी के लिए और 3.5 करोड़ रुपये परियोजना प्रबंधन सहित दूसरे खर्चों के लिए शामिल हैं. आइये जानते हैं कि किसे इसका फायदा मिलेगा और इसके लिए कौन से डाक्यूमेंट जरुरी हैं.
उज्जवला योजना के फायदे
- इसके तहत 2,050 रुपये में मिलने वाला गैस कनेक्शन बिल्कुल फ्री मिलता है. जिसमें सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर और गैस पाइप शामिल है.
- पहले रिफिल के लिए उपभोक्ता को कोई पैसा नहीं देना होता है और साल में 14.2 किलोग्राम वाले 9 सिलेंडर पर सरकार की ओर से 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी भी मिलती है.
- लाभार्थी 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर के साथ कनेक्शन ले सकते हैं.
- अगर लाभार्थी चाहे तो 5 किलो के 2 सिलेंडर के साथ गैस कनेक्शन ले सकता है और 5 किलो वाले गैस सिलेंडर पर भी सब्सिडी मिलती है.
कैसे मिलेगा इसका फायदा
उज्ज्वला योजना का फायदा उन परिवारों को मिलता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इसके तहत पात्र महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन और सिलेंडर दिया जाता है. इसका लाभ लेने के लिए महिला को 18 साल से ज्यादा उम्र की होना चाहिए और उसके परिवार में पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए. इसके लिए उन्हें KYC फॉर्म और गैस कनेक्शन नहीं होने का घोषणा पत्र ऑनलाइन जमा भी करना होता है. पात्र महिलाएं नजदीकी गैस एजेंसी या ऑनलाइन पोर्टल पर इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.
ये डाक्यूमेंट हैं जरुरी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन करने के लिए, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, उज्ज्वला कनेक्शन का e-KYC फॉर्म, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code और बीपीएल प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना नरेंद्र मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी सामाजिक कल्याण योजना है जिसकी शुरुआत 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से हुई थी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत, सरकार का लक्ष्य देश के बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत में इस्तेमाल होने वाले अस्वच्छ खाना पकाने के ईंधन को स्वच्छ और अधिक कुशल एलपीजी (पेट्रोलियम गैस) से बदलना है.
Latest Stories

रिकवरी एजेंट नहीं हैं कोर्ट और पुलिस, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों की यह तल्ख टिप्पणी

नवरात्रि पर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, उज्ज्वला योजना में 25 लाख नए कनेक्शन को मिली मंजूरी, लाभार्थियों की संख्या हुई 10.58 करोड़

हरियाणा सरकार ने गेहूं के सर्टिफाइड बीज पर बढ़ाई सब्सिडी, मिलेगी 1,075 रुपये प्रति क्विंटल
