तीन IPO की हुई धमाकेदार एंट्री, कहीं रिटेल निवेशकों का दिखा दबदबा तो किसी का GMP ₹123 पर; जानें डिटेल्स
आज, 23 सितंबर को प्राइमरी मार्केट में तीन बड़े मेनबोर्ड IPO खुले हैं. इन तीनों ही आईपीओ में दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास 3 दिन का समय होगा. यानी इश्यू 25 सितंबर को बंद हो जाएंगे. इस खबर में हमने तीनों आईपीओ के इश्यू साइज से लेकर उसके जीएमपी और सब्सक्रिप्शन रेट तक की जानकारी दी है. चेक करें.

3 IPO Open Today: प्राइमरी मार्केट में हरियाली छाई हुई है. केवल आज यानी मंगलवार, 23 सितंबर को 10 नए इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं. इनमें मेनबोर्ड और SME सेगमेंट, दोनों ही कैटेगरी के इश्यू शामिल हैं. आज हम मेनबोर्ड सेगमेंट वाले 3 इश्यू की बात करने वाले हैं जिनमें से एक का जीएमपी उफान मार रहा है. इन तीनों कंपनियों के IPO का नाम- Solarworld Energy Solutions, Jaro Institute of Technology & Management Research और Anand Rathi Share & Stock Brokers है. आइए सब्सक्रिप्शन से लेकर GMP तक की पूरी जानकारी विस्तार में देते हैं.
IPO की डिटेल्स
- Solar Energy Solutions का आईपीओ 23 सितंबर को खुला और 25 सितंबर को बंद हो जाएगा. इश्यू में दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास 3 दिन का मौका होगा. इश्यू के जरिये कंपनी 490 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें ऑफर फॉर सेल और फ्रेश इश्यू, दोनों का मिलाप है. इश्यू के लिए कंपनी ने 333 रुपये से 351 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 42 शेयर हैं.
- Jaro Institute of Technology Management & Research का आईपीओ भी 23 सितंबर को खुलकर गुरुवार, 25 सितंबर को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 450 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग में है. इसमें भी फ्रेश और ऑफर फॉर सेल शामिल हैं. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 846 रुपये से 890 रुपये तय किया है. इश्यू के एक लॉट में 16 शेयर शामिल हैं.
- Anand Rathi Share & Stock Brokers का आईपीओ भी 23 सितंबर को खुलकर 25 सितंबर को बंद हो जाएगा. आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 745 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. इश्यू के लिए कंपनी ने 393 रुपये से 414 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 36 शेयर शामिल हैं.
कंपनी का नाम | आईपीओ खुलने की तारीख | आईपीओ बंद होने की तारीख | कुल राशि जुटाना (₹ करोड़) | प्राइस बैंड (₹) |
---|---|---|---|---|
Solar Energy Solutions | 23-सितंबर-2025 | 25-सितंबर-2025 | 490 | 333 – 351 |
Jaro Institute of Technology & Management Research | 23-सितंबर-2025 | 25-सितंबर-2025 | 450 | 846 – 890 |
Anand Rathi Share & Stock Brokers | 23-सितंबर-2025 | 25-सितंबर-2025 | 745 | 393 – 414 |
कौन कितना हुआ सब्सक्राइब?
- सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस को पहले दिन निवेशकों की ओर से 1.29 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें रिटले निवेशकों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा थी. रिटेल कैटेगरी ने 4.81 गुना शेयरों पर दांव लगाया.
- जारो इंस्टीट्यूट आईपीओ को पहले दिन निवेशकों की ओर से सुस्त रिएक्शन मिला. इश्यू को कुल 0.92 गुना ही सब्सक्राइब किया जा सका है.
- आनंद राठी शेयर के आईपीओ को भी निवेशकों की ओर से काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला. पहले दिन कंपनी को कुल 0.45 गुना ही सब्सक्राइब किया जा सका. इसमें सबसे ज्यादा भागीदारी एंप्लॉय कैटेगरी की थी, उन्होंने 1.51 गुना दांव लगाया.
कंपनी का नाम | पहले दिन कुल सब्सक्रिप्शन |
---|---|
Solar Energy Solutions | 1.29 गुना |
Jaro Institute of Technology & Management Research | 0.92 गुना |
Anand Rathi Share & Stock Brokers | 0.45 गुना |
जीएमपी की रेस में कौन आगे?
- सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस ग्रे मार्केट पर अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रही है. अनुमान है कि कंपनी की लिस्टिंग तय प्राइस बैंड के मुकाबले 18.52 फीसदी की तेजी के साथ 416 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 65 रुपये और प्रति लॉट 2730 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
- जारो इंस्टीट्यूट भी ग्रे मार्केट पर अच्छी लिस्टिंग की ओर इशारा कर रही है. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग तय प्राइस बैंड से 13.82 फीसदी की तेजी के साथ 1013 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 123 रुपये और प्रति लॉट 1968 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
- आनंद राठी शेयर का आईपीओ ग्रे मार्केट पर 8.45 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. यानी तय प्राइस बैंड के मुकाबले, इश्यू की लिस्टिंग 8.45 फीसदी के मुनाफे के साथ 449 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 35 रुपये और प्रति लॉट 1260 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
कंपनी का नाम | संभावित लिस्टिंग प्राइस (₹) | तय प्राइस बैंड के मुकाबले बढ़त (%) | प्रति शेयर मुनाफा (₹) | प्रति लॉट मुनाफा (₹) |
---|---|---|---|---|
Solar Energy Solutions | 416 | 18.52% | 65 | 2730 |
Jaro Institute of Technology & Management Research | 1013 | 13.82% | 123 | 1968 |
Anand Rathi Share & Stock Brokers | 449 | 8.45% | 35 | 1260 |
ये भी पढ़ें- 13 ब्रोकरेज ने किया इस IPO का रिव्यू, धांसू फाइनेंशिल, SBI-HDFC बैंक क्लाइंट; GMP भी दिखा रहा मजबूती
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

इस साल इन 5 SME IPO का रहा दबदबा, निवेशकों की संपत्ति कर दी दोगुनी, क्या आपने भी लगाया था दांव!

Medicap Healthcare IPO: 240 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, सेबी के पास दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर्स

13 ब्रोकरेज ने किया इस IPO का रिव्यू, धांसू फाइनेंशिल, SBI-HDFC बैंक क्लाइंट; GMP भी दिखा रहा मजबूती
