Medicap Healthcare IPO: 240 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, सेबी के पास दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर्स

Vadodara की Medicap Healthcare Ltd ने 240 करोड़ रुपये के IPO के लिए Sebi में ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं. कंपनी का यह फ्रेश इश्यू फार्मा पैकेजिंग यूनिट विस्तार, कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए होगा. Aryaman Financial Services इस आईपीओ के लीड मैनेजर हैं.

जल्द ओपन होगा ये आईपीओ Image Credit: traffic_analyzer/DigitalVision Vectors/Getty Images

भारतीय शेयर बाजार में जारी IPO की दौड़ में एक और कंपनी शामिल हो गई है. Vadodara स्थित Medicap Healthcare Ltd ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास 240 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. यह कदम कंपनी के विस्तार और पूंजी जुटाने की योजना का हिस्सा है. कंपनी की योजना है कि आईपीओ के जरिए प्राप्त राशि का इस्तेमाल उत्पादन क्षमता बढ़ाने, कर्ज चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.

पूरा इश्यू होगा फ्रेश

Medicap Healthcare का यह IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट शामिल नहीं है. इसका मतलब है कि आईपीओ से मिलने वाली पूरी रकम सीधे कंपनी के पास जाएगी और इसे विकास कार्यों और वित्तीय मजबूती के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. फ्रेश इश्यू का यह तरीका निवेशकों के लिए कंपनी के रियल ग्रोथ प्लान में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान करता है.

प्री-IPO प्लेसमेंट की संभावना

कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि वह प्री-IPO प्लेसमेंट राउंड में लगभग 48 करोड़ रुपये जुटा सकती है. अगर यह प्री-IPO प्लेसमेंट सफल होता है तो आईपीओ के फ्रेश इश्यू का आकार उतनी ही राशि से कम हो जाएगा. यह रणनीति कंपनी के निवेशकों के भरोसे और बाजार में उत्साह बढ़ाने में मदद कर सकती है.

जुटाई गई रकम का इस्तेमाल

आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए नए प्लांट और मशीनरी खरीदने में करेगी. इसके अलावा, बची हुई रकम कंपनी और उसकी सब्सिडियरी KASR Healthcare के कर्ज को चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों के काम आएगी.

क्या काम करती है कंपनी?

Medicap Healthcare फार्मा कंपनियों के लिए पैकेजिंग प्रॉडक्ट्स जैसे Euro Head Caps और बॉटल प्रीफॉर्म्स का निर्माण करती है. कंपनी का ग्राहक आधार केवल भारत तक सीमित नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय फार्मा कंपनियों तक भी फैला हुआ है, जिससे उसकी मार्केट पहुंच और ब्रांड वैल्यू दोनों बढ़ती हैं. स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग का मकसद सिर्फ पूंजी जुटाना नहीं है. बल्कि, कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ाना और बैलेंस शीट को मजबूत करना भी है. लिस्टिंग से कंपनी को वित्तीय स्थिरता मिलती है और यह भविष्य में विस्तार योजनाओं के लिए भी सहायक होगी.

कौन मैनेज कर रहा इश्यू?

इस IPO के लिए Aryaman Financial Services को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. यह फर्म आईपीओ के सभी प्रबंधन, सब्सक्रिप्शन और मार्केटिंग कार्यों का संचालन करेगी.

यह भी पढ़ें: 13 ब्रोकरेज ने किया इस IPO का रिव्यू, धांसू फाइनेंशिल, SBI-HDFC बैंक क्लाइंट; GMP भी दिखा रहा मजबूती
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.