हरियाणा सरकार ने गेहूं के सर्टिफाइड बीज पर बढ़ाई सब्सिडी, मिलेगी 1,075 रुपये प्रति क्विंटल
हरियाणा सरकार ने सर्टिफाइड गेहूं के बीज पर सब्सिडी बढ़ा दी है. पहले जहां किसानों को 1,000 रुपये मिलते थे, वहीं अब इसे बढ़ाकर 1,075 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. सर्टिफाइड गेहूं के बीजों की उपलब्धता से किसानों को बेहतर उपज और रोग-प्रतिरोधी फसलें मिलेंगी. सब्सिडी से किसानों पर आर्थिक बोझ कम होगा, जिससे वे समय पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज खरीद सकेंगे.

हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए सर्टिफाइड गेहूं के बीज पर दी जाने वाली सब्सिडी में इजाफा किया है. अब किसानों को पिछले साल की तुलना में ज्यादा फायदा मिलेगा. सर्टिफाइड गेहूं के बीज पर सब्सिडी को 1,000 रुपये से बढ़ाकर इस बार 1,075 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. यह सब्सिडी वाले सर्टिफाइड बीज किसानों को हरियाणा सीड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HSDC), नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन (NSC), हैफेड (HAFED), HLRDL, इफ्को (IFFCO), कृभको (KRIBHCO), एनएफएल (NFL) जैसी सरकारी एजेंसियों के बिक्री केंद्रों से मिलेंगे.
किसानों को क्या मिलेगा लाभ?
सर्टिफाइड गेहूं के बीजों की उपलब्धता से किसानों को बेहतर उपज और रोग-प्रतिरोधी फसलें मिलेंगी. सब्सिडी से किसानों पर आर्थिक बोझ कम होगा, जिससे वे समय पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज खरीद सकेंगे. इससे फसल की पैदावार बढ़ेगी.
गेहूं की खेती और बीज की खपत
बता दें कि हरियाणा में हर साल करीब 60 से 62 लाख एकड़ में गेहूं की खेती होती है. इसके लिए लगभग 12 से 14 लाख क्विंटल सर्टिफाइड बीज की जरूरत पड़ती है. इनमें से करीब 5.5 लाख क्विंटल बीज सरकारी एजेंसियां उपलब्ध कराती हैं, जबकि बाकी प्राइवेट कंपनियों से मिलता है. सरकार का कहना है कि यह कदम किसानों को समय पर बोआई करने, अधिक उत्पादन देने वाली बीज किस्मों का इस्तेमाल बढ़ाने और खेती से होने वाली आय में सुधार करने में मदद करेगा.
बीज की कीमत और किसानों को फायदा
सर्टिफाइड गेहूं के बीज की कीमत इस साल 3,000 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है. इससे किसानों को लगभग 1,200 रुपये प्रति एकड़ का खर्च आएगा. पिछले साल यह कीमत 2,875 रुपये प्रति क्विंटल थी. कीमत बढ़ने की वजह गेहूं के MSP में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी और बीज उत्पादक किसानों के लिए 50 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त इंसेंटिव है.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से हटा ‘बीमारू’ राज्य का टैग, पश्चिम बंगाल को मिला सबसे अधिक अनुदान
Latest Stories

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से हटा ‘बीमारू’ राज्य का टैग, पश्चिम बंगाल को मिला सबसे अधिक अनुदान

एशिया कप 2025: भारत ने पाक को 6 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की धमाकेदार पारियां

ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना से लेकर GST 2.0 तक, जानें क्या है 22 सितंबर का इंडिया कनेक्शन
