GST कटौती और इनकम टैक्स छूट से 2.5 लाख करोड़ की बचत, मेक इन इंडिया सबसे पहले; बचत उत्सव बनेगा ग्रोथ मंत्र: PM मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीएसटी 2.0 सुधार भारत की ग्रोथ की गाथा को गति देगा. जीएसटी 2.0 सुधारों के बारे में बोलते हुए कहा कि घरेलू उपयोग की अधिकांश वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक टैक्स का सपना साकार हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) Image Credit: X/ PM Modi

GST 2.0: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) 2.0 सोमवार 22 सितंबर से देशभर में लागू हो रहा है. इससे पहले रविवार 21 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से ही भारत आत्मनिर्भर अभियान की दिशा में अहम कदम उठा रहा है. जीएसटी सुधार को उन्होंने बचत उत्सव का नाम दिया.

बचत उत्सव

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी बचत उत्सव कल से लागू हो जाएगा. जीएसटी 2.0 सुधार भारत की विकास की गाथा को गति देगा. पीएम ने अपने संबोधन में पुरानी टैक्स व्यवस्थाओं की आलोचना की और जीएसटी कानून को ऐतिहासिक बताया.

घरेलू वस्तुएं होंगी सस्ती

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीएसटी 2.0 सुधार भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को आकर्षित करेगा. जीएसटी 2.0 सुधारों के बारे में बोलते हुए कहा कि घरेलू उपयोग की अधिकांश वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी

मिडिल क्लास को बड़ी राहत

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी सुधार गरीब और मध्यम वर्ग सहित सभी भारतीयों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा. इससे भारत की विकास यात्रा को गति मिलेगी. इससे व्यापार आसान होगा, निवेश आकर्षक होगा और विकास की दौड़ में सभी राज्यों को सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 99 फीसदी वस्तुएं जीएसटी 2.0 के तहत सस्ती कर दी गई हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 12 लाख रुपये प्रति वर्ष की कमाई को इनकम टैक्स फ्री करने से मध्यम वर्ग को सबसे अधिक फायदा हुआ है.

25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया

उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में उनकी सरकार के तहत लगभग 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है. पीएम ने कहा कि एक विकसित भारत के लिए हमें आत्मनिर्भर होना होगा. उन्होंने आगे कहा कि एमएसएमई को आगे आना होगा और इससे उन्हें बहुत लाभ होगा.

2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इनकम टैक्स और जीएसटी सुधारों से भारतीय नागरिकों को प्रति वर्ष 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होने की उम्मीद है. पीएम ने कहा कि समय की मांग है कि स्वदेशी अपनाएं और भारत में बनी वस्तुओं को खरीदें या उनका उपयोग करें. पीएम मने कहा कि हम वो सामान खरीदें, जो मेड इन इंडिया हो. पीएम मोदी ने देश को ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ का मंत्र दिया.

एक राष्ट्र, एक टैक्स का सपना साकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले आगामी जीएसटी सुधार देश के हर परिवार के लिए खुशियां लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक टैक्स का सपना साकार हो गया है. जीएसटी सुधार हर परिवार के लिए खुशियां लेकर आएगा और भारत की विकास गाथा को गति देगा. उन्होंने कहा कि पहले दर्जनों टैक्स हुआ करते थे. कई चेक पोस्ट पार करने पड़ते थे, फॉर्म भरने पड़ते थे. हर जगह अलग-अलग टैक्स नियम थे.

यह भी पढ़ें: घी, मिश्री, अगरबत्ती…पूजा सामग्री पर 22 सितंबर से कितना लगेगा GST, इस नवरात्रि पॉकेट पर घटेगा भार?