घी, मिश्री, अगरबत्ती…पूजा सामग्री पर 22 सितंबर से कितना लगेगा GST, इस नवरात्रि पॉकेट पर घटेगा भार?

नवरात्रि की शुरुआत इस बार 22 सितंबर से हो रही है और उसी दिन से देशभर में नई जीएसटी दरें भी लागू हो रही हैं. जीएसटी रिफॉर्म का मकसद रोजमर्रा की जरूरतों पर टैक्स का बोझ कम करना है. ऐसे में जानें पूजा की थाली में आने वाली आम वस्तुओं का खर्च इस बार कितना आएगा.

पूजा सामग्री पर कितना जीएसटी Image Credit: Money9 Live

Navratri GST Rate Cut: 22 सितंबर, 2025 से लागू होने वाली नई GST Rates नवरात्रि की खरीदारी पर सीधे असर डालेंगी. जिस दिन घर-घर में पूजा की थालियां सजेंगी, वहीं कुछ जरूरी सामानों पर टैक्स घटने से घरेलू बजट को राहत मिलेगी और कुछ पर टैक्स बढ़ने से कीमतों में मामूली उछाल भी दिखेगा. घी, तेल, मिश्री, नारियल और शहद जैसे पूजा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा, जबकि कुछ उत्पादों जैसे अगरबत्ती और लोहबान पर जीएसटी बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है.

अब ऐसे में ये जानते हैं की बीते साल के मुकाबले इस नवरात्रि पूजा की थाली सजाना आपके लिए कितना महंगा या सस्ता साबित होगा.

क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा?

सबसे पहले ये देखते है कि पूजा की थाली सजाने के लिए कुछ जरूरी चीजों पर जीएसटी की दरें कितनी बढ़ी हैं और किन प्रोडक्ट पर टैक्स को बढ़ा दिया गया है.

उत्पादपुराना जीएसटी (%)नया जीएसटी (%)
घी, तेल125
कॉटन विक्स (रुई बत्ती)125
अगरबत्ती, धूपबत्ती, लोहबान1218
शहद125
पीतल और तांबे के बर्तन125
नारियल और अन्य फल125
बताशा, मिश्री185
माचिस125
पान का पत्ता185

पॉकेट पर पड़ेगा कितना असर?

मौजूदा वक्त में 1 किलो घी की कीमत 600 रुपये के लगभग है, ये कीमत 12 फीसदी की जीएसटी दर लागू होने के बाद की है. लेकिन 22 सितंबर से 5 फीसदी जीएसटी लगने के बाद यही घी 563 रुपये के आसपास आ जाएगा, यानी करीब 37-38 रुपये की बचत. इसी तरह तिल का तेल (1 लीटर) 180 रु से घटकर लगभग 169 रुपये होगा; शहद (500 ग्राम) 210 रु से लगभग 197 रुपये पर आ जाएगा.

सूखा नारियल 65 रु से करीब 61 रुपये होगा. 100 पीस रुई बत्ती का पैकेट 20 रुपये से घटकर करीब 19 रुपये पर आ जाएगा. पीतल/तांबे की छोटी पूजा सामग्री पर भी लगभग 6.25 फीसदी की बचत होगी. उदाहरण के तौर पर 150 रुपये का छोटा दिया अब करीब 141 रुपये और 359 रुपये की थाली करीब 337 रुपये में मिलेगी. माचिस (100 ग्राम) 30 रुपये से करीब 28 रुपये की हो जाएगी. कुल मिलाकर ज्यादातर पूजा सामग्री पर 5-6 फीसदी के आसपास सीधे आम लोगों को फायदा होगा.

हालांकि, पूजा सामग्री की कुछ वस्तुओं जीएसटी सुधार में महंगी भी हुई हैं- जैसे आज जो 20 ग्राम अगरबत्ती 118 रुपये की है वह 22 सितंबर से बढ़कर लगभग 124 रुपये की हो जाएगी, क्योंकि इसे 12 फीसदी के टैक्स स्लैब से निकालकर 18 फीसदी के स्लैब में शामिल कर दिया गया है. लोहबान (12 पीस) 70 रुपये से करीब 74 रुपये होगा. नवरात्रि के त्योहार में अगरबत्ती-लोहबान की छोटी-छोटी खरीद पर यह असर दिख सकता है, इसलिए दुकानदारों के भाव पर नजर रखना जरूरी होगा.

यह भी पढ़ें: नई GST दरों से सस्ती हुईं आपकी पसंदीदा कारें, 22 सितंबर से Swift, Dzire, Tiago, Alto और Baleno मिलेंगी इतने दामों पर

मिश्री-बताशे में बड़ा फायदा

5 किलो मिश्री आज 250 रुपये की है. नई दर के बाद यह घटकर करीब 222–223 रुपये पर आ सकती है. लगभग 11 फीसदी तक की कमी हो सकती है. साथ ही पान का पत्ता जो पूजा सामग्री में अहम माना जाता है उसके दाम भी बहुत सस्ते हो जाएंगे. मान लीजिए अगर आप 5 पीस पान का पत्ता 25 रुपये में खरीद रहे हैं तो 22 सितंबर के बाद आपको यही सामान 22 रुपये में मिलेगा. हालांकि, ध्यान रहे कि जो प्रोडक्ट्स के दाम बताए गए हैं वह बाजार में अलग-अलग हो सकते हैं.

नवरात्रि के इस पावन मौके पर यह रियायत छोटे खर्चों में राहत दे सकती है, पर अगर आप बड़ी खरीदारी कर रहे हैं तो बिल देखकर और कीमत की तुलना कर लेना ही ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.