नई GST दरों से सस्ती हुईं आपकी पसंदीदा कारें, 22 सितंबर से Swift, Dzire, Tiago, Alto और Baleno मिलेंगी इतने दामों पर
नए जीएसटी रिफॉर्म के बाद 22 सितंबर से मारुति, हुंडई और टाटा की ये पॉपुलर कारें पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई हैं. अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. आइए, इसे विस्तार से समझते हैं कि आपकी पसंदीदा कारें अब कितनी सस्ती होंगी और कितने रुपये की बचत होगी.

New Car rates after GST cut: कार खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी. सरकार ने नए जीएसटी रिफॉर्म लागू किए हैं, इसके तहत 22 सितंबर 2025 से ज्यादातर कारों पर टैक्स 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. इस फैसले से मारुति स्विफ्ट, डिजायर, ऑल्टो, टाटा टियागो, अल्ट्रॉज और हुंडई i20 जैसी पॉपुलर हैचबैक कारें अब पहले से सस्ती हो जाएंगी. हालांकि, लग्जरी और प्रीमियम कारों पर टैक्स बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया गया है, जिससे उनकी कीमतें बढ़ सकती हैं. यह फैसला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया गया. आइए, इसे विस्तार से समझते हैं कि आपकी पसंदीदा कारें अब कितनी सस्ती होंगी और कितने रुपये की बचत होगी.
मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)
मारुति स्विफ्ट अब पहले से सस्ती हो गई है. इसकी पुरानी कीमत 6,49,001 रुपये थी, जो अब घटकर 5,78,900 रुपये हो गई है. यानी आपको 84,600 रुपये की बचत होगी, जो 13.04% की कमी है. अगर आप स्विफ्ट खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है.
मारुति डिजायर (Maruti Dzire)
मारुति डिजायर एक फैमिली कार के तौर पर काफी लोकप्रिय है. यह भी सस्ती हो गई है. इसकी पुरानी कीमत 6,84,001 रुपये थी, जो अब 6,25,600 रुपये हो गई है. इससे आपको 87,700 रुपये की बचत होगी. यह 12.82 फीसदी की कमी है. डिजायर अब और भी किफायती हो गई है, जो इसे मिडिल-क्लास परिवारों के लिए बेहतरीन ऑप्शन बनाती है.
मारुति ऑल्टो K10 (Maruti Alto K10)
मारुति ऑल्टो K10 एक छोटे बजट वालों की पसंदीदा कार है. इस बार सबसे ज्यादा सस्ती हुई है. इसकी पुरानी कीमत 4,23,000 रुपये थी. यह अब घटकर 3,15,400 रुपये हो गई है. यानी 1,07,600 रुपये की भारी बचत, जो 25.44 फीसदी की कमी है. अगर आप कम बजट में कार खरीदना चाहते हैं, तो ऑल्टो K10 से बेहतर ऑप्शन नहीं हो सकता.
हुंडई i10 (Hyundai i10)
हुंडई i10 युवाओं के बीच अपनी मॉडर्न डिजाइन के लिए पसंद की जाती है. इसकी पुरानी कीमत 8,29,100 रुपये थी, जो अब 7,58,396 रुपये हो गई है. इससे 70,704 रुपये की बचत होगी, जो 8.53 फीसदी की कमी है. यह कार अब स्टाइल और बजट दोनों में फिट बैठती है.
टाटा टियागो (Tata Tiago)
टाटा टियागो अपनी मजबूती और किफायती कीमत के लिए जानी जाती है. यह अब और सस्ती हो गई है. इसकी पुरानी कीमत 7,54,990 रुपये थी. यह अब 6,90,790 रुपये हो गई है. यानी 64,200 रुपये की बचत, जो 8.50 फीसदी की कमी है.
टाटा अल्ट्रॉजॉ (Tata Altroz)
टाटा अल्ट्रॉज एक प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में पॉपुलर है. इसकी कीमत भी घटी है. इसकी पुरानी कीमत 9,99,000 रुपये थी, जो अब 9,13,990 रुपये हो गई है. इससे 85,010 रुपये की बचत होगी, जो 8.51 फीसदी की कमी है. अल्ट्रॉज अब और भी किफायती हो गई है.
मारुति बलेनो (Maruti Baleno)
मारुति बलेनो, जो प्रीमियम हैचबैक के तौर पर जानी जाती है. यह भी सस्ती हो गई है. इसकी पुरानी कीमत 9,96,000 रुपये थी, जो अब 9,11,070 रुपये हो गई है. इससे 84,930 रुपये की बचत होगी. यह 8.53 फीसदी की कमी है. बलेनो अब स्टाइल और बचत का शानदार कॉम्बिनेशन देती है.
नई GST से सस्ती हुईं कारें
मॉडल | पुरानी कीमत (रुपये) | नई कीमत (रुपये) | कीमत में कमी (रुपये तक) | कमी (%) |
---|---|---|---|---|
मारुति स्विफ्ट | 6,49,001 | 5,78,900 | 84,600 | 13.04 |
डिजायर | 6,84,001 | 6,25,600 | 87,700 | 12.82 |
ऑल्टो K10 | 4,23,000 | 3,15,400 | 1,07,600 | 25.44 |
हुंडई i10 | 8,29,100 | 7,58,396 | 70,704 | 8.53 |
टियागो XZA | 7,54,990 | 6,90,790 | 64,200 | 8.50 |
अल्ट्रॉज | 9,99,000 | 9,13,990 | 85,010 | 8.51 |
बलेनो | 9,96,000 | 9,11,070 | 84,930 | 8.53 |
Latest Stories

गाड़ी चलाने वाले 99% लोग नहीं जानते एसी पैनल का सही इस्तेमाल, माइलेज और कूलिंग दोनों पर पड़ता है असर

अब Flipkart पर खरीद सकते हैं Royal Enfield की बाइक, 22 सितंबर में शुरू हो रही ऑनलाइन सेल

क्या कार की स्टीयरिंग टाइट हो गई है? ये हैं असली वजहें; मिनटों में मिलेगा समाधान
