Asia Cup में भारत-पाक फिर आमने-सामने, जानें कब और कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग, यहां देख सकेंगे फ्री में मैच

एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. रात 8 बजे शुरू होने वाले इस निर्णायक मुकाबले में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. भारत अब तक अजेय है, जबकि मेजबान पाकिस्तान पर दबाव साफ दिख रहा है.

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Image Credit: Canva/ Money9/Getty

Asia Cup 2025 India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी. यह रोमांचक मुकाबला आज, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार टॉस रात 7:30 बजे होगा, जबकि मैच की शुरुआत 8:00 बजे से होगी. इस मैच की खासियत यह है कि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जिससे दबाव और भी तीव्र हो गया है.

पाकिस्तान के लिए हार का मतलब होगा मेजबान देश के रूप में अपमान, जबकि भारत पर पिछले मैच की घटना का प्रेशर है. 14 सितंबर को खेले गए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम के साथ हाथ न मिलाने का कदम उठाया था.

टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर

भारत ने अब तक सुपर-4 चरण में अपराजित प्रदर्शन किया है. तीन मुकाबलों में तीनों जीत हासिल करते हुए टीम ने मजबूत फॉर्म दिखाई है.

  • पहले मैच में UAE को 9 विकेट से हराया.
  • दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी.
  • तीसरे मैच में ओमान को 21 रनों से मात दी, हालांकि ओमान ने अंतिम ओवरों में कड़ी चुनौती पेश की.

दूसरी ओर, पाकिस्तान ने तीन मैचों में दो जीत दर्ज की हैं.

  • ओमान के खिलाफ 93 रनों से जीत.
  • UAE के खिलाफ 41 रनों की सफलता.
  • लेकिन भारत के खिलाफ 7 विकेट से मिली हार ने उनकी राह कठिन बना दी.

यह भी पढ़ें: Saudi-Pak Defense Pact: भारत के लिए खतरे की घंटी, या सऊदी अरब का ‘बैलेंसिंग एक्ट’, क्या हैं गहरे मायने?

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत  

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल/हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

पाकिस्तान  

सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ, अबरार अहमद.

कहां देख सकेंगे मैच?

मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर उपलब्ध होगा. मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए SonyLIV ऐप डाउनलोड करें.

यहां देखें फ्री में मैच

यदि आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो DD Sports चैनल पर फ्री-टू-एयर प्रसारण का लाभ उठाएं. फ्री डिश कनेक्शन वाले दर्शक आसानी से मैच का आनंद ले सकेंगे.

यह मुकाबला न केवल क्रिकेट के दीवानों के लिए बल्कि दोनों देशों के प्रशंसकों के लिए भी यादगार साबित होगा. क्या भारत अपनी अजेय लय बरकरार रखेगा, या पाकिस्तान घरेलू मैदान पर वापसी करेगा? रात 8 बजे से शुरू हो रही इस जंग पर नजरें टिकी हैं.