22 से 28 सितंबर के बीच 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले जान लें छुट्टियों की लिस्ट
देशभर में बैंक छुट्टियों का शेड्यूल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) तय करती हैं. इसमें राष्ट्रीय पर्व, धार्मिक त्योहार, स्थानीय आयोजन और दूसरे विशेष अवसर शामिल होते हैं. इसके अलावा हर रविवार और हर महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी बैंकों की छुट्टी होती है.

Bank Holidays Next Week: त्योहारी सीजन के बीच बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ने वाला है. आने वाले हफ्ते में देशभर में बैंकों की शाखाएं 4 दिन बंद रहेंगी. इनमें दो दिन वीकेंड (शनिवार और रविवार की छुट्टी) और दो दिन क्षेत्रीय त्योहारों के अवकाश शामिल हैं. ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम की योजना बना रहे हैं, तो पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी करती हैं. इसमें नेशनल फेस्टिवल, धार्मिक त्योहार, स्थानीय आयोजन और दूसरे विशेष अवसर शामिल होते हैं. इसके अलावा हर रविवार और महीने का दूसरा व चौथा शनिवार भी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होती है.
22 से 28 सितंबर तक बैंक कब-कब रहेंगे बंद?
- 22 सितंबर 2025 (सोमवार):
जयपुर (राजस्थान) में नवरात्रि स्थापना के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
तेलंगाना में बथुकम्मा उत्सव के कारण बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. - 23 सितंबर 2025 (मंगलवार):
जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह जयंती पर बैंक बंद रहेंगे. महाराजा हरि सिंह जम्मू-कश्मीर के अंतिम शासक थे और इस दिन वहां विशेष आयोजन होते हैं. - 27 सितंबर 2025 (शनिवार):
देशभर में चौथा शनिवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे. - 28 सितंबर 2025 (रविवार):
हर रविवार की तरह इस दिन भी बैंकों की छुट्टी होगी.
इस तरह अगले हफ्ते बैंक 22, 23, 27 और 28 सितंबर को बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- Hunter, Bullet, Classic! 22 सितंबर से नई GST लागू होते ही इतने में मिलेगी Royal Enfield की बाइकें, देखे रेट लिस्ट
इमरजेंसी में क्या करें?
बैंक की शाखाएं बंद रहने पर कस्टमर्स को जरूरी लेन-देन टालने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में आप अपने जरूरी काम (जैसे – चेक जमा करना, बड़ी नकदी निकालना, लोन के लिए आवेदन करना आदि) छुट्टियों से पहले निपटा लें. हालांकि, ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है. छुट्टियों के दौरान भी UPI पेमेंट, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी. यानी मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट और डिजिटल लेन-देन में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें- तांबा, एल्यूमिनियम, स्टील और लोहे के बर्तनों पर 22 सितंबर से कितना लगेगा GST? जानें कितने में मिलेगा सामान
Latest Stories

22 सितंबर से सस्ता हो जाएगा इलाज, थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर व प्रेगनेंसी किट की कीमतें इतनी घटेंगी

Hunter, Bullet, Classic! 22 सितंबर से नई GST लागू होते ही इतने में मिलेगी Royal Enfield की बाइकें, देखे रेट लिस्ट

GST 2.0: ग्राहकों और दुकानदारों के लिए क्या है GST सुधार का मतलब? अबकी बार सबसे बड़े ग्रोथ फैक्टर्स पर फोकस
