Hunter, Bullet, Classic! 22 सितंबर से नई GST लागू होते ही इतने में मिलेगी Royal Enfield की बाइकें, देखे रेट लिस्ट

रॉयल एनफील्ड के फैन्स के लिए खुशखबरी! जीएसटी 2.0 में 350cc तक की बाइक्स पर टैक्स 28% से घटकर 18% हो गया है. इससे हंटर 350, बुलेट 350 और क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम कीमतें 8.2% सस्ती हो गईं. अब ये पॉपुलर मॉडल 1.37 लाख से 2.15 लाख रुपये के बीच मिलेंगी. नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होने जा रही है.

Bullet After GST rate cut Image Credit: Canva/ Money9

New GST Rate: 22 सितंबर 2025 से भारत में GST की नई दरें लागू हो रही हैं. इस सुधार के तहत आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं पर टैक्स में कमी की जायेगी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलने के आसार हैं. इसका व्यापक प्रभाव ऑटोमोबाइल क्षेत्र पर भी पड़ेगा, जहां लग्जरी वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी संभावित है, जबकि अन्य कैटेगरी की गाड़ियां अधिक किफायती हो जाएंगे. इसी संदर्भ में, इस रिपोर्ट में रॉयल एनफील्ड की प्रमुख मोटरसाइकिलों पर जीएसटी दरों के बदलाव के बाद कीमतों में आने वाली कमी का जिक्र किया गया है.

जीएसटी 2.0 से 8.2% कीमतों में कमी

जीएसटी 2.0 के तहत 350cc तक की इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर अब 18 फीसदी जीएसटी लगेगा. पहले यह 28 फीसदी था. इस बदलाव से रॉयल एनफील्ड की सब-350cc बाइक्स की एक्स-शोरूम कीमतें 8.2 फीसदी कम हो गई हैं. नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी.

हंटर 350 की नई कीमतें

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पहले 1.49 लाख से 1.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी. अब इसकी कीमत 1.37 लाख से 1.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस जोड़ने के बाद भी यह 2.29 लाख रुपये से कम में मिल जाएगी.

मॉडलवैरिएंटजीएसटी कट के पहले कीमतजीएसटी कट के बाद कीमतअंतरबदलाव
हंटर 350फैक्ट्रीरु. 1,49,900रु. 1,37,640रु. 12,2608.2%
हंटर 350डैपर और रियोरु. 1,76,750रु. 1,62,292रु. 14,4588.2%
हंटर 350रेबल/लंदन/टोक्योरु. 1,81,750रु. 1,66,883रु. 14,8678.2%

बुलेट 350 में भी भारी छूट

बुलेट 350 की पुरानी कीमत 1.76 लाख से 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी. अब यह 1.62 लाख से 2.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के दायरे में है.

मॉडलवैरिएंटजीएसटी कट के पहले कीमतजीएसटी कट के बाद कीमतअंतरबदलाव
बुलेट 350बैटालियनरु. 1,76,625रु. 1,62,161रु. 14,4648.2%
बुलेट 350मिलिट्रीरु. 1,77,316रु. 1,62,795रु. 14,5218.2%
बुलेट 350स्टैंडर्डरु. 2,01,707रु. 1,85,187रु. 16,5208.2%
बुलेट 350ब्लैक गोल्डरु. 2,20,466रु. 2,02,409रु. 18,0578.2%

यह भी पढ़ें: सस्ती हो गईं Royal Enfield की Bikes, जानें सबसे कम कीमत वाली कौन और अब कितने में मिलेगी बुलेट

क्लासिक 350 अब और भी किफायती

क्लासिक 350 पहले 1.97 लाख से 2.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध थी. नई कीमतें 1.81 लाख से 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं. यह मॉडल भी ज्यादातर वैरिएंट्स में 2.29 लाख रुपये से सस्ता रहेगा.

मॉडलवैरिएंटजीएसटी कट के पहले कीमतजीएसटी कट के बाद कीमतअंतरबदलाव
क्लासिक 350रेडिटच एससी₹1,97,253₹1,81,118₹16,1358.2%
क्लासिक 350हेलियन एससी₹2,00,157₹1,83,784₹16,3738.2%
क्लासिक 350मद्रास रेड एंड जोधपुर ब्लू₹2,03,813₹1,87,141₹16,6728.2%
क्लासिक 350मेडेलियन ब्रॉन्ज₹2,08,415₹1,91,366₹17,0498.2%
क्लासिक 350कमांडो सैंड₹2,20,669₹2,02,617₹18,0528.2%
क्लासिक 350गन ग्रे एंड स्टेल्थ ब्लैक₹2,29,866₹2,11,062₹18,8048.2%
क्लासिक 350एमराल्ड ग्रीन₹2,34,972₹2,15,750₹19,2228.2%

सभी मॉडल्स में एक ही पावरफुल इंजन

ये तीनों बाइक्स जे-सीरीज सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन से लैस हैं. यह इंजन 20.2 बीएचपी पावर और 27 एनएम टॉर्क देता है. इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है.

350cc से ऊपर की बाइक्स पर बढ़ी टैक्स

350cc से अधिक क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर अब 40 फीसदी जीएसटी लगेगा. पहले यह 28 फीसदी जीएसटी प्लस 3 फीसदी कंपेंसेशन सेस के साथ 31 फीसदी था. इस बदलाव से इनकी कीमतें बढ़ सकती हैं.