वोडा-आइडिया का शेयर जाएगा 10 रुपये पार, एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी ये सलाह; सुप्रीम कोर्ट से राहत की बंधी उम्मीद
Voda-Idea Share Outlook: शेयरों में तेजी इस उम्मीद के चलते आई कि कर्ज में डूबी में टेलीकॉम कंपनी को सुप्रीम कोर्ट से एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया पर कुछ राहत मिलेगी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने वोडा-आइडिया की एजीआर याचिका को अगले शुक्रवार, 26 सितंबर के लिए स्थगित कर दिया है.

Voda-Idea Share Outlook: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. इस टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के शेयर 11 फीसदी से अधिक बढ़कर 8.71 रुपये पर पहुंच गए. शेयरों में तेजी इस उम्मीद के चलते आई कि कर्ज में डूबी में टेलीकॉम कंपनी को सुप्रीम कोर्ट से एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया पर कुछ राहत मिलेगी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने वोडा-आइडिया की एजीआर याचिका को अगले शुक्रवार, 26 सितंबर के लिए स्थगित कर दिया है. सरकार ने कहा है कि वो वोडा-आइडिया की एजीआर याचिका का विरोध नहीं कर रही है. इस बात पर पूरा जोर है कि कंपनी को कुछ समाधान की जरूरत है. इस शेयर पर दांव लगाने वालों को लक्ष्मी श्री सिक्योरिटी के HoR अंशुल जैन ने अहम सलाह दी है.
10 रुपये के पार पहुंचेगा शेयर
अंशुल जैन ने कहा कि वोडाफोन-आइडिया का शेयर 10.46 रुपये तक जाता हुआ नजर आ रहा है. अगर रिस्क लेना है, तो ट्रेड करते रहिए. पूरी उम्मीद है कि यह शेयर 10.46 रुपये तक जाएगा.
सरकार की सबसे अधिक हिस्सेदारी
मार्च 2025 में बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया के बदले 36,950 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर हासिल करने के बाद भारत सरकार वोडाफोन आइडिया में सबसे बड़ी शेयरधारक है. इससे पहले, सरकार ने 16,000 करोड़ रुपये से अधिक के वैधानिक बकाया के बदले 2023 में लगभग 33 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी.
कितनी है एजीआर देनदारी?
वोडा आइडिया ने वित्त वर्ष 2017 से पहले की अवधि के 5,606 करोड़ रुपये सहित लगभग 9,450 करोड़ रुपये की अतिरिक्त एजीआर डिमांड को सुप्रीम कोर्ट (SC) में चुनौती दी थी. जून 2025 तिमाही के अंत में कंपनी की कुल एजीआर देनदारी लगभग 75,000 करोड़ रुपये थी.
33 फीसदी चढ़ा है शेयर
शुक्रवार की बढ़त के साथ, वोडा आइडिया के शेयर में सितंबर महीने में अब तक 33 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है. यह शेयर डेली चार्ट पर अपने प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस महीने की शुरुआत में, 12 सितंबर को इस शेयर ने एक साल से अधिक के अंतराल के बाद 200-डेज मूविंग एवरेज की रजिस्टेंस को पार कर लिया था. 200-दिनों का मूविंग एवरेज (DMA), जो अब 7.54 रुपये पर है, आगे चलकर इस शेयर के लिए एक प्रमुख सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है.
हालांकि, वोडाफोन आइडिया का शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल 11.9 रुपये से अभी भी 29.65% फीसदी है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सोमवार को GST सुधार, H-1B वीजा और अमेरिका के साथ ट्रेड टॉक तय करेंगे बाजार की चाल, IT शेयरों पर रहेगी नजर

सेमीकंडक्टर किंग बनने की ओर बढ़ रहा भारत! ये 3 म्यूचुअल फंड्स करते है इस सेक्टर में निवेश, चेक करें लिस्ट

अगला हफ्ता होगा मुनाफेदार! BEML समेत ये 109 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट
