TV, फ्रिज, AC, मोबाइल, लैपटॉप पर अब कितना लगेगा GST, Reliance Digital ने कीमत संग जारी की पूरी लिस्ट

22 सितंबर 2025 से भारत में जीएसटी की नई दरें लागू होंगी. त्योहारी सीजन से पहले टीवी, एसी और डिशवॉशर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दी गई है, जिससे इनकी कीमतों में काफी कमी आएगी और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

TV, फ्रिज, AC, मोबाइल, लैपटॉप पर अब कितना लगेगा GST Image Credit: Canva/ Money9

GST New Rate: 22 सितंबर 2025 से भारत में GST की नई दरें लागू हो रही हैं. इस रिफॉर्म के तहत आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स में कमी आएगी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. त्योहारी सीजन से पहले जीएसटी रेट में कटौती से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की कीमतों में कमी आएगी. TV से लेकर ACs और डिशवॉशर के दाम घटने वाले हैं. इन प्रोडक्ट्स पर पहले 28 फीसदी टैक्स लगता था, जो घटकर अब 18 फीसदी हो गया है.

हालांकि कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स भी हैं, जिस पर लगने वाले जीएसटी की दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Reliance Digital ने उन सारे सामानों की एक लिस्ट जारी की है, जिसके दाम घटने वाले हैं या जिनमें कोई बदलाव नहीं हो रहा है.

2025 में जीएसटी संरचना में क्या बदलाव?

नई व्यवस्था ने चीजों पर टैक्स को आसान बना दिया. पहले, इलेक्ट्रॉनिक्स पर जीएसटी अलग-अलग रेट में लगता था, ज्यादातर 18-28 फीसदी के बीच ही रहता था. मिसाल के तौर पर, एसी पर बहुत ज्यादा टैक्स था. अब नई आसान व्यवस्था में करीब 400 चीजों पर टैक्स कम कर दिया गया, जैसे पॉपुलर घरेलू सामान. टीवी, एसी और डिशवॉशर पर कम रेट लगा दिया, ताकि ग्राहकों को ये सामान किफायती दर पर मिल सके. ये नए रेट 22 सितंबर 2025 से शुरू होंगे.

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर, फर्टिलाइजर, समेत इन एग्री आइटम पर 22 सितंबर से इतना लगेगा GST, खरीदारी से पहले देख लें सारे रेट

कितना सस्ता हुआ T.V?

2025 में जीएसटी दरों में बदलाव से 32 इंच से बड़े टीवी सस्ते हो गए हैं. यह बदलाव उपभोक्ताओं के लिए बड़ा फायदा है, खासकर बड़े स्क्रीन वाले हाई-डेफिनिशन स्मार्ट टीवी खरीदने वालों के लिए. उदाहरण के तौर पर, रिलायंस डिजिटल पर 55 इंच अल्ट्रा एचडी 4K स्मार्ट टीवी (मॉडल 55AARNA ब्लैक) की कीमत 25,999 रुपये है. पहले जीएसटी 28 फीसदी था, जिससे कुल कीमत 25,999 रुपये हो जाती थी. लेकिन नई 18 फीसदी दर के बाद यह सिर्फ 23,967 रुपये रह गई. इससे ग्राहकों को 2,032 रुपये की बचत होगी.

विवरणपुरानी दर (28% जीएसटी)नई दर (18% जीएसटी)
बेस प्राइस (GST से पहले)₹20,311₹20,311
जीएसटी राशि₹5688 (₹20311 × 28%)₹ 3656 (₹20311 × 18%)
कुल पुरानी कीमत₹25,999
कुल नई कीमत₹ 23967

GST कटौती के बाद सस्ता हुआ AC

कई सालों से उपभोक्ता एयर कंडीशनर पर ऊंची जीएसटी दरों की शिकायत करते रहे हैं, खासकर शहरी इलाकों में. 2025 के बदलाव ने इस समस्या को हल कर दिया है. उदाहरण के तौर पर, रिलायंस डिजिटल पर LG 1.5 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी (मॉडल TS-Q19ENXZ) की कीमत 42,961 रुपये है. पहले 28 फीसदी जीएसटी के साथ कुल कीमत 54,490 रुपये हो जाती थी. लेकिन नई 18 फीसदी दर के बाद यह सिर्फ 50,694 रुपये रह गई, जिससे ग्राहकों को 4,296 रुपये की बचत होगी.

विवरणपुरानी दर (28% जीएसटी)नई दर (18% जीएसटी)
बेस प्राइस (GST से पहले)₹42,961₹42,961
जीएसटी राशि₹12,029 (₹42,961 × 28%)₹7,733 (₹42,961 × 18%)
कुल पुरानी कीमत₹54,990
कुल नई कीमत₹50,694

डिशवॉशर के घटे दाम

2025 के जीएसटी बदलाव ने डिशवॉशर को सस्ता कर दिया है. उदाहरण के तौर पर, रिलायंस डिजिटल पर LG 14 प्लेस डिशवॉशर (मॉडल DF B632FP, सिल्वर) की कीमत 53,790 रुपये है. इसमें वाई-फाई एनेबल, ट्रू स्टीम, क्वाडवॉश, इन्वर्टर डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी और 4 वॉशिंग आर्म्स हैं. पहले 28 फीसदी जीएसटी के साथ कुल कीमत 53,790 रुपये ही थी, लेकिन नई 18 फीसदी दर से यह सिर्फ 48,587 रुपये रह गई. इससे ग्राहकों को 5,203 रुपये की बचत होगी.

इन प्रोडक्ट्स पर नहीं घटे रेट

जीएसटी रिफॉर्म के बाद भी कुछ ऐसे सामान हैं, जिस पर रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस लिस्ट में मोबाइल फोन, स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर शामिल है. इन पर पहले भी 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगता था और 22 सितंबर से भी यूजर्स को 18 फीसदी जीएसटी देना होगा.

यह भी पढ़ें: GST रेट कट का दिखने लगा बाजार पर असर, ऑटो स्टॉक्स पर FIIs धड़ाधड़ कर रहे निवेश; ₹4500 करोड़ का लगाया दांव