ट्रैक्टर, फर्टिलाइजर, समेत इन एग्री आइटम पर 22 सितंबर से इतना लगेगा GST, खरीदारी से पहले देख लें सारे रेट
भारत में 22 सितंबर से लागू होने वाले नए GST रेट कट का सीधा फायदा किसानों को मिलेगा. अब ड्रिप, स्प्रिंकलर, फव्वारे, दवा छिड़कने वाली मशीन, 15HP डीजल इंजन, मिट्टी तैयार करने की मशीनरी और कम्पोस्टिंग मशीनें सस्ती होंगी. साथ ही ट्रैक्टर, उसके टायर, ट्यूब और हाइड्रोलिक पंप पर भी टैक्स घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. इस बदलाव से किसानों की लागत में कमी आएगी और खेती-किसानी के लिए जरूरी उपकरण खरीदना आसान होगा.

New GST rates September 22: GST रेट कट का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है और आखिरकार वो दिन करीब आ गया है. 22 सितंबर से भारत में जीएसटी का नया रेट लागू होने जा रहा है. हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने 12 और 28 फीसदी वाले स्लैब को खत्म कर दिया है. इस GST रेट कट का बड़ा फायदा किसानों को भी मिलने जा रहा है. देश में बड़े पैमाने पर लोग खेती-किसानी से जुड़े हैं और GST रेट कट के कारण उनकी लागत में काफी कमी आने की उम्मीद है. तो चलिए आपको बताते हैं कि GST रेट का फायदा किसानों को किन-किन चीजों में मिलने वाला है.
सिंचाई के उपकरण होंगे सस्ते
आज सिंचाई के नए-नए तरीके सामने आ गए हैं. पहले सिंचाई के लिए सिर्फ फ्लड इरिगेशन का इस्तेमाल होता था. इसका मतलब है, एक बार पंप स्टार्ट किया और पानी छोड़ दिया. लेकिन अब इसमें काफी बदलाव आ गया है. अब ड्रिप, स्प्रिंकलर (फव्वारे) का इस्तेमाल होता है. पहले इन सिस्टम पर 12 फीसदी टैक्स लगता था, लेकिन अब घटकर 22 सितंबर से 5 फीसदी लगेगा. इसमें शामिल हैं फव्वारे, ड्रिप सिस्टम, इसमें इस्तेमाल होने वाली पाइप, नोजल इत्यादि.
इसके अलावा दवा छिड़कने वाली मशीन पर भी 5 फीसदी जीएसटी लगेगा. अगर उदाहरण से समझें तो मान लीजिए 1 एकड़ में इन सिस्टम पर GST से पहले 20,000 रुपये खर्च होता था और 12 फीसदी जीएसटी के बाद कुल कीमत 22,400 रुपये हो जाती थी. हालांकि 5 फीसदी जीएसटी रेट में आने के कारण यह 21,000 रुपये होगी.
यानी एक एकड़ पर करीब 1,400 रुपये की बचत होगी. हालांकि यह ध्यान देने वाली बात है कि कीमत अनुमानित है. इसके अलावा 15HP तक के डीजल इंजन, मिट्टी तैयार करने की मशीनरी, कम्पोस्टिंग मशीनें, हाथ से खींची जाने वाली मशीन भी 12 फीसदी से घटकर 5 फीसदी में आ जाएंगी.

ट्रैक्टर की कम होगी कीमत
GST रेट कट का असर ट्रैक्टर की कीमत पर भी दिखने वाला है. ट्रैक्टर (1,800 सीसी से अधिक क्षमता वाले सड़क ट्रैक्टरों को छोड़कर) को 12 फीसदी जीएसटी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, ट्रैक्टर के टायर और ट्यूब, ट्रैक्टरों के लिए हाइड्रोलिक पंप और अन्य पार्ट्स को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री ने मशीन बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से एक मीटिंग में बताया कि ट्रैक्टर कितना सस्ता होने वाला है.

कृषि उपकरण का घटेगा दाम
कृषि यंत्र (Agriculture Equipment) | अनुमानित बचत (कीमत में कमी) |
---|---|
पावर वीडर (7.5 HP) | 5,495 रुपये सस्ता |
ट्रैलर (5 टन क्षमता) | 10,500 रुपये सस्ता |
बीज-खाद ड्रिल (11 टाइन) | 3,220 रुपये सस्ता |
बीज-खाद ड्रिल (13 टाइन) | 4,375 रुपये सस्ता |
हार्वेस्टर कंबाइन कटर बार (14 फीट) | 1,87,500 रुपये सस्ता |
स्ट्रॉ रीपर (5 फीट) | 21,875 रुपये सस्ता |
सुपर सीडर (8 फीट) | 16,875 रुपये सस्ता |
हैप्पी सीडर (10 टाइन) | 10,625 रुपये सस्ता |
रोटावेटर (6 फीट) | 7,812 रुपये सस्ता |
बेलर स्क्वायर (6 फीट) | 93,750 रुपये सस्ता |
मल्चर (8 फीट) | 11,562 रुपये सस्ता |
न्यूमैटिक प्लांटर (4-रो) | 32,812 रुपये सस्ता |
ट्रैक्टर-माउंटेड स्प्रेयर (400 लीटर) | 9,375 रुपये सस्ता |
एग्रीकल्चर केमिकल पर भी दिखेगा असर
खेती में इस्तेमाल होने वाले केमिकल और कीटनाशक पर भी GST रेट कट का असर दिखेगा. इस पर पहले 12 फीसदी GST लगता था, लेकिन 22 सितंबर से यह घटकर 5 फीसदी हो जाएगा.

यह भी पढ़ें; GST रेट कट का दिखने लगा बाजार पर असर, ऑटो स्टॉक्स पर FIIs धड़ाधड़ कर रहे निवेश; ₹4500 करोड़ का लगाया दांव
Latest Stories

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा खेती में नई टेक्नोलॉजी की जरूरत, इथेनॉल से चीनी उद्योग को मिला सहारा

बाढ़ प्रभावित किसानों को पंजाब सरकार का सहारा, फसल नुकसान पर 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा

हरियाणा में 1.69 लाख किसानों ने कराया फसल नुकसान का क्लेम, जानें कैसे करें e-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
