Crypto में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, रिटायर्ड अधिकारी ने गंवाए 23 लाख, इन्वेस्टमेंट से पहले जान कैसी होती ठगी
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसके नाम पर ठगी के मामले भी चिंताजनक स्तर पर सामने आ रहे हैं. फर्जी वेबसाइट, ऐप्स और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है. साइबर अपराधी "हाई रिटर्न" का लालच देकर निवेशकों को जाल में फंसाते हैं और रकम निकलवाना मुश्किल बना देते हैं.

Cryptocurrency scams: क्रिप्टोकरेंसी एक उभरता हुआ निवेश विकल्प है, लेकिन इसके नाम पर ठगी का जाल भी फैल रहा है. डिजिटल करेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी के बढ़ते क्रेज के बीच साइबर अपराधी भी नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. हाल के दिनों में क्रिप्टोकरेंसी निवेश और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के नाम पर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून में एक रिटायर्ड अधिकारी ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के चक्कर में 23 लाख रुपये गंवा दिए. इंग्लैंड की एक कंपनी में उन्होंने निवेश किया. निवेश की गई रकम को जब वे निकालना चाहे तो उनसे 16 लाख रुपये फीस मांगी गई.
ठगी कैसे होती है?
फेक वेबसाइट और ऐप्स – स्कैमर्स असली क्रिप्टो एक्सचेंज जैसी दिखने वाली वेबसाइट और मोबाइल ऐप बनाकर लोगों को पैसे निवेश करने के लिए राजी करते हैं.
सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप्स – नकली प्रोफाइल बनाकर लोगों को “जल्दी अमीर बनने” वाले प्लान ऑफर किए जाते हैं. इससे लोग आकर्षित हो जाते हैं.
फिशिंग लिंक – ईमेल या मैसेज में लिंक भेजकर यूजर की प्राइवेट जानकारी और पासवर्ड चुरा लिया जाता है.
फर्जी सेलेब्रिटी एंडोर्समेंट – फेक वीडियो या आर्टिकल दिखाकर दावा किया जाता है कि मशहूर लोग इसमें निवेश कर रहे हैं. इन तरह-तरह के उपायों के माध्यम से लोग जालसाजों के झांसे में फंस जाते हैं.
यह भी पढ़ें: 5 मिनट में लोन अप्रूव कराने के नाम पर धोखाधड़ी, हिडन चार्ज और हाई इंटरेस्ट रेट बन रहा गले का फंदा, चेतावनी जारी
इससे बचने के उपाय
- केवल लीगल और रजिस्टर्ड एक्सचेंज पर ही लेन-देन करें.
- किसी भी “गैर-गारंटीड हाई रिटर्न” ऑफर से सावधान रहें.
- अनजान लिंक या ऐप्स डाउनलोड न करें.
- अपने क्रिप्टो वॉलेट की प्राइवेट कोड कभी शेयर न करें.
- टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) और मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
ठगी हो जाए तो क्या करें?
ठगी के शिकार होने के तुरंत बाद ही राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं. नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर ठगी को रिपोर्ट करें. शिकायत जितनी जल्दी होगी आपके खोए हुए रकम मिलने के चांस उतने ही अधिक है. ठगी से जुड़े सारे सबूत जैसे मैसेज, ईमेल, ट्रांजैक्शन स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखें. अपने बैंक और क्रिप्टो एक्सचेंज को तुरंत ठगी की सूचना दें.
Latest Stories

60000 रुपये से कम के बजट में बेस्ट स्मार्टफोन्स, लिस्ट में iPhone 16e, OnePlus 13s भी शामिल

अब iPhone Air में फिजिकल सिम नहीं, सिर्फ eSIM से चलेगा मोबाइल; ऐसे करें एक्टिवेट

5 मिनट में लोन अप्रूव कराने के नाम पर धोखाधड़ी, हिडन चार्ज और हाई इंटरेस्ट रेट बन रहा गले का फंदा, चेतावनी जारी
