22 सितंबर को होगी 4 IPO की एंट्री, ₹1154 करोड़ तक जुटाने की तैयारी; ₹142 तक पहुंचा GMP, जानें डिटेल में

22 सितंबर से खुलने वाले 4 IPO में Atlanta Electricals, Ganesh Consumer Products, Solvex Edibles और Prime Cable Industries शामिल हैं. कुल इश्यू साइज लगभग 1,154 करोड़ रुपये है. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुसार एक इश्यू में निवेशकों को प्रति शेयर 142 रुपये तक मुनाफा मिलने के संकेत हैं. जानें डिटेल्स.

आने वाला है इन कंपनियों का आईपीओ Image Credit: traffic_analyzer/DigitalVision Vectors/Getty Images

4 IPO to open on 22 Sept GMP: 22 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह के पहले ही दिन यानी सोमवार को कुल 4 कंपनियों के इश्यू खुलने वाले हैं. इसमें 2 IPO मेनबोर्ड और 2 SME सेगमेंट के इश्यू होने वाले हैं. आज हम उन्हीं इश्यू की बात करने वाले हैं. इश्यू के जरिये ये कंपनियां तकरीबन 1154 करोड़ से ज्यादा रुपये जुटाने की तैयारी में है. इनमें से एक इश्यू का जीएमपी 142 रुपये पर पहुंच चुका है. आइए विस्तार से सभी आईपीओ की जानकारी देते हैं.

किन कंपनियों के खुलने वाले हैं IPO?

सोमवार, 22 सितंबर को कुल 4 कंपनियों के इश्यू खुलने वाले हैं. इसमें Atlanta Electricals, Ganesh Consumer Products, Solvex Edibles और Prime Cable Industries शामिल हैं. ये सभी इश्यू 22 सितंबर से खुलकर 24 सितंबर को बंद हो जाएंगे. यानी निवेशकों के पास इन इश्यू में दांव लगाने के लिए केवल 3 दिन का समय होगा.

क्या है GMP के इशारे?

ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो लगभग सभी कंपनियां अच्छी लिस्टिंग के संकेत के साथ ट्रेड कर रही हैं. आइए एक-एक कर सभी के जीएमपी की जानकारी देते हैं.

  • गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की बात करें तो इश्यू का जीएमपी 3.73 रुपये पर ट्रेड कर रहा है यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 12 रुपये और प्रति लॉट 552 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
  • अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ का जीएमपी अभी से 18.83 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 142 रुपये और प्रति लॉट 2,698 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
  • प्राइम केबल इंडस्ट्रीज के एसएमई आईपीओ का जीएमपी 3.61 फीसदी पर पहुंच चुका है. इस आधार पर लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 3 रुपये और प्रति लॉट 4800 रुपये का मुनाफा मिल सकता है.
  • सॉल्वेक्स एडिबल्स के एसएमई आईपीओ का जीएमपी फिलहाल फ्लैट है. यानी मौजूदा संकेतों के मुताबिक, लिस्टिंग के साथ निवेशकों को कोई भी लिस्टिंग गेन नहीं मिलने वाला है. आईपीओ की फ्लैट लिस्टिंग हो सकती है.

IPO की जानकारियां

कंपनीइश्यू साइज (₹ करोड़)प्राइस बैंड (₹)
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स408.80306 – 322
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स687.34718 – 754
प्राइम केबल इंडस्ट्रीज (SME)40.0178 – 83
सॉल्वेक्स एडिबल्स (SME)18.8772

ये भी पढ़ें- 450 करोड़ का IPO, खुलने से पहले ₹112 पर GMP; SBI Securities ने कहा- सब्सक्राइब करें, जानें इश्यू की पूरी कुंडली

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.