जापान-चीन से है ताल्लुक, अब 23 सितंबर को खुलेगा ₹128 करोड़ का इश्यू; GMP दे रहा ₹27000 मुनाफे का संकेत
डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटिंग मशीन इम्पोर्ट और डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी True Colors का SME IPO 23 से 25 सितंबर तक खुला रहेगा. कंपनी इस इश्यू से 127.96 करोड़ रुपये जुटाएगी. जानें GMP, प्राइस बैंड, फंड का इस्तेमाल और वित्तीय स्थिति की पूरी जानकारी.

True Colors IPO Price Band GMP: डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटिंग मशीन इम्पोर्ट और डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी True Colors जल्द ही शेयर बाजार में उतरने जा रही है. कंपनी ने अपने पहले पब्लिक इश्यू (IPO) का एलान करते हुए बताया कि शेयरों की कीमत का दायरा 181 रुपये से 191 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यानी निवेशक न्यूनतम 181 रुपये और अधिकतम 191 रुपये में एक शेयर खरीद पाएंगे. यह आईपीओ 23 सितंबर से 25 सितंबर तक आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा, जबकि 22 सितंबर को सिर्फ एंकर निवेशक बोली लगा सकेंगे.
कितना बड़ा है इश्यू?
कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए कुल 127.96 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. इस राशि का हिस्सा दो भागों से आएगा- पहला, कंपनी लगभग 57 लाख नए शेयर बाजार में जारी करेगी. दूसरा, प्रमोटर्स अपने करीब 10 लाख शेयर बेचेंगे. इससे स्पष्ट है कि कंपनी नए फंड जुटाकर बिजनेस बढ़ाना चाहती है और साथ ही प्रमोटर्स आंशिक रूप से अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे.
क्या है GMP के हाल?
ट्रू कलर्स एसएमई आईपीओ है. ग्रे मार्केट पर इश्यू अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रही है. मौजूदा आंकड़ों की बात करें तो आईपीओ की लिस्टिंग 23.56 फीसदी के मुनाफे के साथ हो सकती है. यानी तय प्राइस बैंड (191 रुपये) के मुकाबले इश्यू की लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 45 रुपये और प्रति लॉट 27000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. इश्यू के एक लॉट में 600 शेयर हैं.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
आईपीओ से आने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी ने स्पष्ट किया है. इसमें से सबसे बड़ा हिस्सा, करीब 48.90 करोड़ रुपये, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में खर्च किया जाएगा. यानी कंपनी अपने रोजमर्रा के बिजनेस, ऑर्डर्स, मशीनों की खरीद और दूसरे संचालन पर यह पैसा लगाएगी. इसके अलावा 40.40 करोड़ रुपये पुराने कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल होंगे, जिससे कंपनी का वित्तीय बोझ कम होगा. बचा हुआ पैसा कंपनी अपनी अन्य कॉरपोरेट जरूरतों में लगाएगी, जैसे बिजनेस विस्तार, नई योजनाएं और प्रशासनिक खर्च.
क्या है कंपनी का काम?
True Colors की शुरुआत अक्टूबर 2021 में हुई थी. हालांकि कंपनी नई है, लेकिन बहुत तेजी से उसने टेक्सटाइल इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनाई है. कंपनी विदेशों से, खासकर जापान और चीन से, डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटिंग मशीनें इम्पोर्ट करती है और भारत में बेचती है. इसमें Konica Minolta, Hopetech, iTTEN, PENGDA और Skyjet जैसी जानी-मानी ब्रांड्स शामिल हैं. True Colors सिर्फ मशीनें ही नहीं बेचती, बल्कि इनके लिए इंक, स्पेयर पार्ट्स और सर्विस सपोर्ट भी देती है. इसके ग्राहक टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े लोग हैं, जैसे एक्सपोर्टर्स, कपड़े बनाने वाले मैन्युफैक्चरर्स, फैशन डिजाइनर्स और उद्यमी.
कैसी है वित्तीय स्थिति?
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने बहुत कम समय में शानदार ग्रोथ दिखाई है. वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में कंपनी ने 233.65 करोड़ रुपये की रेवेन्यू हासिल की, जबकि इसका टैक्स के बाद मुनाफा 24.69 करोड़ रुपये रहा. यह आंकड़े बताते हैं कि कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और आने वाले समय में इसमें और बढ़त की संभावना है.
कौन कर रहा इश्यू को मैनेज?
कंपनी ने अपने शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर कराने का फैसला किया है. यानी यह शेयर छोटे और मझोले उद्यमों के लिए बने विशेष प्लेटफॉर्म पर ट्रेड होंगे. इस आईपीओ का संचालन और मैनेजमेंट GYR Capital Advisors कर रहा है, जिसे इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है. वहीं, निवेशकों से जुड़ी सारी तकनीकी प्रक्रियाओं जैसे एप्लीकेशन और शेयर अलॉटमेंट की जिम्मेदारी Bigshare Services के पास होगी.
ये भी पढ़ें- Solarworld Energy IPO में कितना दम, Waaree Renewable से बेहतर या कमजोर? खुलने से पहले GMP ने भरी उड़ान
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

बुलडोजर और क्रेन बनाने वाली कंपनी का खुल रहा IPO, GMP 42% भागा, USA-चीन-दुबई तक फैला है बिजनेस

अगले हफ्ते SME IPO की बहार, पैसे लेकर रहें तैयार; मार्केट में आएंगे 16 नए इश्यू

₹144 पहुंचा GMP, IPO से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए ₹205 करोड़; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका
