₹144 पहुंचा GMP, IPO से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए ₹205 करोड़; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका
Atlanta Electricals Ltd ने अपने आगामी IPO से पहले Anchor Investors से 205 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 718-754 रुपये के प्राइस बैंड और 687.34 करोड़ रुपये के इश्यू साइज की घोषणा की है. IPO सब्सक्रिप्शन 22 से 24 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा, जबकि अलॉटमेंट 25 सितंबर और लिस्टिंग 29 सितंबर को होगी.

Atlanta Electricals IPO: ट्रांसफार्मर निर्माता कंपनी Atlanta Electricals Ltd ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने अपने आगामी IPO से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 205 करोड़ रुपये जुटाए हैं. BSE वेबसाइट पर अपलोड एक सर्कुलर के अनुसार, Kotak Mutual Fund, Axis MF, HDFC MF, ICICI Prudential MF और Pinebridge Global Funds जैसे प्रमुख निवेशकों ने इस एंकर अलॉटमेंट में हिस्सा लिया. सर्कुलर के मुताबिक, कंपनी ने 15 फंड्स को 754 रुपे प्रति शेयर की कीमत पर 27.15 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए, जिससे कुल लेनदेन 205 करोड़ रुपये का रहा.
Atlanta Electricals IPO: कब मिलेगा निवेश का मौका
687.34 करोड़ रुपये के Atlanta Electricals IPO में निवेश का मौका 22 सितंबर 2025 से मिलेगा. वहीं, इसमें सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2025 होगी. इस IPO का अलॉटमेंट 25 सितंबर 2025 को होगा और इसकी संभावित लिस्टिंग 29 सितंबर 2025 को होगी.
Atlanta Electricals IPO: कितना है Price Band
इस IPO के जरिए 400 करोड़ रुपये के 0.53 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के तहत 287.34 करोड़ रुपये के 0.38 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. इस IPO का प्राइस बैंड 718-754 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 19 शेयर होंगे. ऐसे में रिटेल इन्वेस्टर्स को इसमें निवेश करने के लिए 14,326 रुपये की जरूरत होगी.
Atlanta Electricals IPO: GMP में तेजी
पिछले दो दिनों से इसके GMP में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. investorgain.com के मुताबिक, इसका GMP 144 रुपये है, जिसे अंतिम बार 19 सितंबर को रात 08:29 बजे अपडेट किया गया था. ऐसे में यह अपने प्राइस 754 रुपये के मुकाबले 898 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 19.10 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल इन्वेस्टर्स को एक लॉट पर 2,736 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: टूटकर बिखर गया इस IPO का GMP, आखिरी दिन तक 102.27 गुना सब्सक्राइब; क्या आपने भी लगाया है दांव?
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Solarworld Energy IPO में कितना दम, Waaree Renewable से बेहतर या कमजोर? खुलने से पहले GMP ने भरी उड़ान

टूटकर बिखर गया इस IPO का GMP, आखिरी दिन तक 102.27 गुना सब्सक्राइब; क्या आपने भी लगाया है दांव?

सब्सक्रिप्शन चढ़ा लेकिन लुढ़क गया GMP, रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाए दांव; जानें क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत
