सब्सक्रिप्शन चढ़ा लेकिन लुढ़क गया GMP, रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाए दांव; जानें क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत
ये IPO 17 सितंबर को खुला और 19 सितंबर को बंद हुआ, जिसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इश्यू को कुल 169.09 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें NII ने 295.88 गुना और रिटेल निवेशकों ने 161.68 गुना दांव लगाया. ग्रे मार्केट में शेयर 15.83 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जिससे 24 सितंबर को लिस्टिंग के समय अच्छा फायदा हो सकता है.

Sampat Aluminium IPO Subscription and GMP: प्राइमरी बाजार में निवेश करने वाले तमाम निवेशकों के लिए पिछले कुछ महीने कई विकल्प से भरे हुए थे. वहीं, आने वाले समय में भी आईपीओ का बाजार गुलजार रहने वाला है. इसी कड़ी में आज हम SME सेगमेंट वाले एक IPO की बात करने वाले हैं जिसका नाम Sampat Aluminium है. कंपनी का इश्यू आज यानी शुक्रवार, 19 सितंबर को बंद हो चुका है. इस इश्यू को निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स मिला वहीं, ग्रे मार्केट में भी कंपनी अच्छी लिस्टिंग की ओर इशारा कर रही है. आइए विस्तार से सभी पहलुओं की जानकारी देते हैं.
कितना किया गया सब्सक्राइब?
कंपनी का इश्यू बुधवार, 17 सितंबर को खुला था. इन तीन दिनों में इश्यू को निवेशकों की ओर से कुल 169.09 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. पहले दिन आईपीओ को 3.60 गुना दांव मिला था, दूसरे दिन कुल 10.47 गुना. तीसरे दिन तक निवेशकों की ओर से आईपीओ को दमदार रिस्पॉन्स मिला. इसमें सबसे आगे नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स रहे, इन्होंने 295.88 गुना सब्सक्राइब किया वहीं, रिटेल निवेशकों ने इश्यू को 161.68 गुना सब्सक्राइब किया.
क्या है GMP के इशारे?
ग्रे मार्केट पर इश्यू 15.83 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को तय प्राइस बैंड के मुकाबले 15.83 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. इस आधार पर कंपनी की लिस्टिंग 139 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 19 रुपये और प्रति लॉट 22,800 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, पिछले दिनों के मुकाबले इश्यू के जीएमपी में गिरावट आई है. 17 सितंबर को ग्रे मार्केट पर इश्यू 22 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, 18 सितंबर को वह गिरकर 21 हुआ और आज यानी 19 सितंबर को 19 रुपये पर पहुंच गया.
IPO की बेसिक जानकारियां क्या हैं?
Sampat Aluminium का IPO 17 सितंबर को खुला और 19 सितंबर को बंद हो गया. इश्यू के जरिये कंपनी 30.53 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें से 2.02 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखा गया यानी पब्लिक के लिए नेट इश्यू साइज 28.51 करोड़ रुपये है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. कंपनी ने इसके लिए 114 रुपये से 120 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू की लिस्टिंग 24 सितंबर को BSE SME पर हो सकती है. वहीं, शेयरों का आवंटन 22 सितंबर को होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- इस ब्रोकरेज फर्म का आ रहा IPO, उड़ने लगा GMP; अब SBI Securities ने भी कहा- खरीद लो
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Solarworld Energy IPO में कितना दम, Waaree Renewable से बेहतर या कमजोर? खुलने से पहले GMP ने भरी उड़ान

टूटकर बिखर गया इस IPO का GMP, आखिरी दिन तक 102.27 गुना सब्सक्राइब; क्या आपने भी लगाया है दांव?

इस ब्रोकरेज फर्म का आ रहा IPO, उड़ने लगा GMP; अब SBI Securities ने भी कहा- खरीद लो
