3 घंटे में ही सब्सक्राइब हो गया GK Energy IPO, रिटेल इक्विटी रिसर्च ने कहा ‘Subscribe’ कर लो; जानें कैसा है GMP
GK Energy IPO को मार्केट से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन सिर्फ तीन घंटे में ही यह पूरा सब्सक्राइब हो गया. IPO का साइज 464.26 करोड़ रुपये है और इसका प्राइस बैंड 145-153 रुपये तय किया गया है. कंपनी के बिजनेस मॉडल और तेजी से बढ़ते सोलर पंप मार्केट को देखते हुए रिटेल इक्विटी रिसर्च ने इसे ‘Subscribe’ रेटिंग दी है.

GK Energy IPO: आईपीओ मार्केट में GK Energy IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही सिर्फ 3 घंटे में ये पूरा सब्सक्राइब हो गया है. हालांकि आज इसके GMP में गिरावट आई है, लेकिन फिर भी यह अच्छा मुनाफे का संकेत दे रहा है. इसी बीच रिटेल इक्विटी रिसर्च ने इस आईपीओ के लिए ‘Subscribe’ रेटिंग दी है. तो चलिए जानते हैं कि यह कितना सब्सक्राइब हुआ है, GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है और इसे ‘Subscribe’ रेटिंग क्यों मिली है.
GK Energy IPO: कब तक मिलेगा निवेश का मौका
GK Energy IPO 464.26 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. इस आईपीओ के जरिए 400 करोड़ रुपये के 2.61 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर 64.26 करोड़ रुपये के 0.42 करोड़ शेयर बेचेंगे. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 सितंबर 2025 को खुला था और 23 सितंबर 2025 को बंद होगा. NSE के डेटा के मुताबिक, 19 सितंबर को 4:30 PM तक यह 2.50 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
GK Energy IPO: क्या है प्राइस बैंड
GK Energy IPO का अलॉटमेंट 24 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 26 सितंबर 2025 को है. GK Energy IPO का प्राइस बैंड 145-153 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 98 शेयर हैं. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,994 रुपये (98 शेयर) की जरूरत होगी.
बिजनेस है शानदार
जीके एनर्जी लिमिटेड (GEL) भारत की प्रमुख कंपनी है, जो सोलर एनर्जी से चलने वाले एग्रीकल्चर वॉटर पंप की सप्लाई, इंस्टालेशन और कमीशनिंग का काम करती है. यह कंपनी पूरी सर्विस प्रदान करती है, जिसमें सर्वे, डिजाइन, सप्लाई, इंस्टालेशन और देखभाल शामिल हैं.
ब्रोकरेज फर्म रिटेल इक्विटी रिसर्च के मुताबिक, भारत में सोलर पंप का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. यह FY2019 में 19.3 अरब रुपये से बढ़कर FY2024 में लगभग 39 अरब रुपये का हो गया और FY2029 तक 300-320 अरब रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. इस बढ़ते बाजार का लाभ उठाते हुए GEL की रेवेन्यू, EBITDA और PAT में FY2023 से FY2025 के बीच क्रमशः 96 फीसदी, 240.9 फीसदी और 263.5 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.
रिटेल इक्विटी रिसर्च ने क्यों दिया SUBSCRIBE रेटिंग
जीके एनर्जी के शेयर की कीमत 153 रुपये है और इसका P/E रेशियो 23.3 गुना है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, जीके एनर्जी का शेयर उसकी इंडस्ट्री की दूसरी कंपनियों की तुलना में सही कीमत पर है. कंपनी का बिजनेस मॉडल भी मजबूत है क्योंकि इसे भारी निवेश की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे यह तेजी से ग्रो कर सकती है. पीएम-कुसुम जैसी सरकारी योजनाओं में इसकी भागीदारी और पॉलिसी सपोर्ट के कारण भविष्य में इसकी ग्रोथ जारी रहने की संभावना है. इन्हीं वजहों से ब्रोकरेज फर्म ने SUBSCRIBE की सलाह दी है.
GK Energy IPO: कैसा है GMP का हाल
GK Energy IPO का GMP आज गिरा है. शुक्रवार को इसका GMP 25 रुपये है, जिसे अंतिम बार 19 सितंबर को 03:28 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस 153 रुपये के मुकाबले 178 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 16.34 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर लगभग 2,450 रुपये का फायदा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Saatvik Green Energy IPO पर पैसा लगाएं या नहीं? Geojit ने दी ये सलाह, जानें- कितना है GMP
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

इस ब्रोकरेज फर्म का आ रहा IPO, उड़ने लगा GMP; अब SBI Securities ने भी कहा- खरीद लो

Saatvik Green Energy IPO पर पैसा लगाएं या नहीं? Geojit ने दी ये सलाह, जानें- कितना है GMP

IPOs की लगने वाली है झड़ी, 22 कंपनियां बाजार में एंट्री के लिए तैयार; जानें- किसका पब्लिक ऑफर है सबसे बड़ा
